Advertisment

Surya Gochar 2023 : ये ग्रह बदलने वाला है चाल, कैरियर में आएगा भारी उछाल, प्रमोशन के प्रबल योग

Surya Gochar 2023 : ये ग्रह बदलने वाला है चाल, कैरियर में आएगा भारी उछाल, प्रमोशन के प्रबल योग surya-gochar-2023-this-planet-is-going-to-change-its-course-there-will-be-a-huge-boom-in-career-strong-chances-of-promotion-pds

author-image
Preeti Dwivedi
Surya Gochar 2023 : ये ग्रह बदलने वाला है चाल, कैरियर में आएगा भारी उछाल, प्रमोशन के प्रबल योग

नई दिल्ली। March Grah Gochar 2023 मार्च का महीना शुरू surya gochar हो गया है। ऐसे में ग्रहों में भी बड़े फेरबदल होने वाले हैं। आपको मार्च के महीने में लगातार चार दिन चार बड़े ग्रह बदलेंगे। जो आपके जीवन पर सीधा असर डालेंगे। पंडित रामगोविंद शास्त्री के अनुसार मार्च में सूर्य, बुध, शुक्र और मंगल अपनी राशि बदलने जा रहे हैं। इन ग्रहों के गोचर से सभी जातकों पर असर होने वाला है। मंगल लाल तत्व प्रधान चीजों के दामों में बढ़ोत्तरी कराएगा तो वहीं सूर्य के असर से कुछ राशियों के प्रमोशन के योग बनेंगे।

Advertisment

ये चार ग्रह बदलेंगे अपनी राशि —
12 मार्च को शुक्र मीन से मेष में — shukra gochar march 2023
वर्तमान में मीन राशि में चल रहे शुक्र 12 मार्च को मेष में प्रवेश कर जाएंगे। March Grah Gochar 2023 शुक्र को सुख शांति का कारक माना जाता है। ऐसे में शुक्र का गोचर कुछ राशियों पर प्रभाव डालेगा।

13 मार्च को मंगल वृष से मिथुन में — mangal gochar 2023
शुक्र के गोचर करने के ठीक दूसरे दिन यानि 13 मार्च को मंगल वृष राशि से मिथुन राशि में प्रवेश करेंगे। इसके मंगल को लाल रंग red colour प्रधान ग्रह माना जाता है ऐसे में मंगल का ये गोचर लाल चीजों के दाम बढ़ा सकता है। तो वहीं जिन जातकों पर मंगल का प्रभाव हैं उन्हें इस दौरान विशेष सावधान रहने की जरूरत है।

14 मार्च को बुध कुंभ से मीन राशि में — budh gochar 2023
मंगल के ठीक एक दिन बाद बुध 14 मार्च को कुंभ राशि से मीन राशि में प्रवेश कर जाएंगे। March Grah Gochar 2023 ज्योतिषाचार्यों की मानें तो बुध को विद्या और कला का कारक माना जाता है। ऐसे में बुध का गोचर भी विभिन्न राशि के जातकों पर असर करेगा।

Advertisment

15 मार्च को सूर्य कुंभ से मीन राशि में — surya gochar 2023
मंगल के गोचर के ठीक एक दिन बाद यानि 15 मार्च को सूर्य कुंभ राशि से मीन राशि meen rashi में प्रवेश कर जाएंगे। सूर्य surya के बदलते ही मौसम में बदलाव आता है। साथ ही कुछ राशियों को इस दौरान March Grah Gochar 2023 विशेष लाभ के संकेत मिलेगे।

Surya Guru Yuti 2023 : 12 साल बाद बनने जा रही है सूर्य और गुरू की युति, इनके खुल जाएंगे भाग्य

इस दौरान ये राशियां होंगी मालामाल —

कर्क राशि

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार सूर्य का मीन में प्रवेश इन राशि वालों के जातकों के जीवन में विशेष प्रभाव डालेगा। इस अवधि में लोगों के अटके हुए काम पूरे होंगे। विदेश में पढ़ाई करने वाले छात्रों को विदेश जाने का मौका मिलेगा। वहीं, इस अवधि में कर्क राशि के जातकों के भाग्योदय के संकेत मिल रहे हैं। कार्य और कारोबार की तरफ से यात्रा पर जाने के योग बन रहे हैं। इसका लाभ भविष्य में मिलता दिख रहा है।

Advertisment

मिथुन राशि

सूर्य का गोचर मिथुन राशि वालों के लिए भी अनुकूल साबित होने वाला है। इस अवधि में नौकरी की तलाश कर रहे लोगों को नए मौके मिलेगें। वहीं, नौकरी कर रहे लोगों को भी कार्य क्षेत्र में सफलता हासिल होगी। व्यापार क्षेत्र से जुड़े जातकों को इस अवधि में धनलाभ होने की संभावना है। इतना ही नहीं, इस दौरान पदोन्नति और प्रमोशन मिलने की संभावना है।

वृषभ राशि

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार इस दौरान वृषभ राशि वालों को भी विशेष लाभ होने वाला है। सूर्य गोचर इस राशि वालों के लिए बेहद शुभ माना जा रहा है। इस दौरान आय में बढ़ोतरी होगी। निवेश किए गए पैसों से भविष्य में लाभ होगा। शेयर बाजार या सट्टे में निवेश करने से पैसों में वृद्धि होगी। आत्मविश्वास में बढ़ोतरी की संभावना है। साथ ही, व्यक्ति की आर्थिक स्थिति में मजबूती आने के संकेत मिल रहे हैं।

Bansal News Astrology Rashifal jyotish surya-gochar-2023 jyoish surya gochar effect 2023
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें