Advertisment

Surya Gochar 2023: सूर्य गोचर का इस एक राशि पर पड़ेगा सबसे ज्यादा असर, बेहद सावधान रहने की जरूरत

Surya Gochar 2023: सूर्य गोचर का इस एक राशि पर पड़ेगा सबसे ज्यादा असर, बेहद सावधान रहने की जरूरत surya-gochar-2023-sun-transit-will-have-maximum-impact-on-this-one-zodiac-sign-need-to-be-very-careful-pds

author-image
Preeti Dwivedi
Surya Gochar 2023: सूर्य गोचर का इस एक राशि पर पड़ेगा सबसे ज्यादा असर, बेहद सावधान रहने की जरूरत

नई दिल्ली। Surya Gochar 2023 ग्रहों के राजा सूर्य एक बार फिर अपना राशि परिवर्तन करने जा रहे हैं। सूर्य का ये परिवर्तन 14 अप्रैल को दोपहर 2:42 मिनट पर होगा। जब सूर्य मेष राशि Mesh मे प्रवेश करने जा रहे हैं। ज्योतिषाचार्य पंडित रामगोविंद शास्त्री के अनुसार इस गोचर का सभी राशियों पर असर पड़ेगा। पर कुछ राशियां ऐसी हैं जो इससे सबसे ज्यादा प्रभावित होंगी।

Advertisment

Guru Uday 2023 : इस दिन उदित हो रहे हैं गुरू, क्या होंगे बदलाव

मेष में सूर्य का गोचर — Surya Gochar 2023
आपको बता दें मेष राशि में सूर्य का ये गोचर खास होने वाला है। आपको बता दें सूर्य एक महीने के लिए एक राशि में रहते हैं। अभी तक सूर्य मीन meen राशि में चल रहे हैं जो 14 अप्रैल को मेष राशि में प्रवेश कर जाएंगे। इसे मेष संक्रांति Mesh Sankranti 2023 कहते हैं। वे इस राशि में 15 मई तक रहेंगे। ज्योतिषाचार्य सूर्य देव जब मंगल mangal dev के स्वामित्व वाली मेष राशि में मौजूद होते हैं, तो उनकी स्थिति बेहद शक्तिशाली हो जाती है।

Akshaya Tritiya 2023: अक्षय तृतीया पर केवल सोना ही नहीं, बल्कि ये चीजें खरीदने से भी आता है गुडलक

पांचवें भाव में बैठे सूर्य क्या दिखाएंगे असर — Surya Gochar 2023

  • आपको बता दें सूर्य मेष राशि के जातकों के पांचवें भाव पर हैं। आपको बता दें कुंडलीkindli का पांचवां भाव अध्यात्म को दर्शाता है। अत: इस दिन आपका झुकाव और संतान की ओर रहेगा। इसके प्रभाव से आप एनर्जी महसूस करेंगे। पर ध्यान रखने की बात ये है कि इस दौरान आप ज्यादा उत्तेजित भी हो सकते हैं जिसका नकारात्मक प्रभाव negative engergy आपके रिश्तों पर पड़ सकता है। इसलिए आपको क्रोध पर काबू रखना होगा।
  • इस दौरान आपको सावधान रहने की जरूरत है। क्योंकि इस गोचर काल Gochar kal के दौरान आपको बड़े निर्णय लेने पड़ सकते हैं। जिसमें आपको सावधान रहने की जरूरत है। बड़ो की सलाह काम आ सकती है।
  • Gold Testing Tips : त्योहारी सीजन में खरीदने जा रहे हैं सोना, असली है या नकली? घर बैठे मिनटों में ऐसे करें पहचान
  • अगर आप कोई व्यापार करते हैं तो आपको सावधान रहना होगा। अपने प्रतिद्वंदियों से मुकाबला करने के लिए तैयार रहेंगे। अपकी सूझबूझ आपको फायदा दिलाएगी।
  • आपको इस दौरान पारिवारिक माहौल और रिश्तों पर ध्यान देना होगा। इतना ही नहीं इस दौरान जीवन में कुछ उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है। हो सकता है कि पार्टनर के साथ कहीं घूमने का प्लान बनाएं। इस गोचर काल के दौरान की गई यात्रा आपको लाभ दिला सकती है। मेष राशि Mesh Rashi वालों को इस ग्रहण काल के दौरान 19 बार 'ॐ भास्कराय नमः' का जाप करना चाहिए।
Advertisment

Akshaye Tritiya 2023 : इस बार अक्षय तृतीया पर नहीं बजेगी शहनाई, अबूझ मुहूर्त होने के बाद भी नहीं कर पाएंगे शादी, पंडितों ने बताया बड़ा कारण

Astrology jyotish Surya Gochar "surya rashi parivartan 2023" mesh sankranti 2023
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें