Advertisment

Surya Budh Shukra Gochar 2023 : 5 दिन बाद इन दो ग्रहों का होगा मिलन, हर किसी की जिंदगी में आएगा भूचाल

Surya Budh Shukra Gochar 2023 : 5 दिन बाद इन दो ग्रहों का होगा मिलन, हर किसी की जिंदगी में आएगा भूचाल Surya Budh Shukra Gochar 2023 -after-5-days-these-two-planets-will-meet-earthquake-will-come-in-everyones-life-pds

author-image
Preeti Dwivedi
Surya Budh Shukra Gochar 2023 : 5 दिन बाद इन दो ग्रहों का होगा मिलन, हर किसी की जिंदगी में आएगा भूचाल

नई दिल्ली।Surya Budh Shukra Gochar 2023 फरवरी का महीना शुरू हो चुका है। इसी के साथ अब शुरू हो जाएगा ग्रहों के परिवर्तन का सिलसिला। जी हां और इसकी शुरूआत होने जा रही हैं 7 फरवरी को पहले गोचर के साथ। पंडित रामगोविंद शास्त्री के अनुसार फरवरी की 7 तारीख को पहले गोचर के रूप में बुध अपनी राशि बदलने जा रहे हैं। इसकी 5 दिन बाद सूर्य और इसके दो दिन बाद शुक्र अपनी चाल बदलेंगे।

Advertisment

7 फरवरी को बुध का गोचर — Surya Budh Shukra Gochar 2023
माह के पहले गोचर की शुरूआत बुध के साथ होगी। जब अभी तक धनु राशि में चल रहे बुध मकर राशि में प्रवेश कर जाएंगे। इसी के साथ सूर्य के साथ युति करके बुधादित्य राजयोग बनाएंगे। इसके बाद 13 फरवरी को सूर्य के कुंभ राशि में प्रवेश करते ही ये युति टूट जाएगी।

13 फरवरी को सूर्य का गोचर — Surya Budh Shukra Gochar 2023 Feb Grah Gochar 2023
दूसरे गोचर के रूप में सूर्य राशि बदलेंगे। जी हां फरवरी की 13 तारीख को सूर्य मकर से कुंभ में प्रवेश कर जाएंगे। इसी के साथ कुंभ संक्रांति लग जाएगी। इसके बाद मौसम में एक बार फिर बदलाव होने लगेगा। सूर्य करीब एक महीने तक इसी राशि में रहेंगे।

15 फरवरी को शुक्र का गोचर —Surya Budh Shukra Gochar 2023 
महीने के तीसरे गोचर के रूप में शुक्र का परिवर्तन होगा। शुक्र उच्च के हो जाएंगे। यानि शुक्र मीन राशि में उच्च के हो जाएंगे। यानि ये मीन राशि में ये प्रवेश कर जाएंगे। लेकिन ये इस दौरान अपनी शत्रु ग्रह यानि गुरू के साथ युति कर लेंगे। चूंकि गुरू अपने घर यानि मीन में पहले से बैठे हैं और इसमें शुक्र के आने से मिलाजुला फल मिलेगा। इस दौरान राजनीतिक लाभ होंगे।

Advertisment
Bansal News Astrology surya-gochar-2023 budh ka gochar 2023 Feb Grah Gochar 2023 Surya Budh Shukra Gochar 2023
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें