survey report: कई दफा माना जाता है कि भारत में पुरुष महिलाओं से ज्यादा जिस्मानी आजादी का फायदा उठाते हैं और एक से अधिक शारीरिक संबंध बनाते हैं लेकिन,इस धारणा को गलत करने वाली खबर सामने आई है। इस मामले में महिलाएं भी पुरुषों से ज्यादा पीछे नहीं हैं और वो भी अपनी शारीरिक स्वतंत्रता का भरपूर लाभ उठाती हैं. हाल ही में सामने आई एक रिपोर्ट में बताया गया है कि औसतन महिलाओं के भी एक साथ ज्यादा सेक्सुअल पार्टनर रहे हैं. आइए इस पूरी खबर को जानते हैं….
रिपोर्ट किसकी है
मशहूर समाचार टाइम्स ऑफ इंडिया ने इस बारे में एक रिपोर्ट जारी की है जिसके मुताबिक , नेशनल फैमिली हेल्थ सर्वे की ओर से किए गए एक सर्वे में सामने आया है कि औरतें या महिलाएं भी औसतन एक से ज्यादा पुरुषों के साथ संबंध बनाती हैं. इस सर्वे की रिपोर्ट के अनुसार, महिलाएं अपनी लाइफ में औसत 1.5 सेक्सुअल पार्टनर रखती हैं, वहीं पुरुषों का आंकड़ा 1.7 है. यानी महिलाएं पुरुषों से ज्यादा पीछे नहीं है.
यहां की महिलाओं के ज्यादा हैं सबंध
वहीं, कई राज्य और केंद्र शासित प्रदेश तो ऐसे हैं, जहां तो महिलाएं पुरुषों से आगे हैं और उनके पुरुषों से ज्यादा सेक्सुअल पार्टनर रहे हैं. इन राज्यों में राजस्थान, हरियाणा, जम्मू कश्मीर, मध्यप्रदेश, असम, तमिलनाडु और केरल आदि शामिल है. राजस्थान में महिलाओं के औसत सेक्सुअल पार्टनर 3.1 रहे, जबकि मध्यप्रदेश में 2.5, असम में 2.4 पार्टनर रहे हैं.
गांव की महिलाएं बनाम शहरों की महिलाएं
इसके साथ ही, इस सर्वे में सामने आया है कि सेक्सुअल पार्टनर के मामले में गांव की महिलाएं, शहर की महिलाओं से आगे हैं.इस बारे में आंकड़े कहते हैं कि, ग्रामीण महिलाओं ने औसतन 1.8 पार्टनर के साथ संबंध बनाए हैं, जबकि शहरी महिलाओं ने औसतन 1.5 पार्टनर के साथ संबंध बनाए हैं।
गांव के पुरुष बनाम शहर के पुरुष
अगर पुरुषों की बात करें तो ग्रामीण पुरुषों ने औसतन 2.3 पार्टनर के साथ संबंध बनाए हैं, जबकि अर्बन पुरुषों ने 1.7 पार्टनर के साथ संबंध बनाए हैं. पुरुषों के मामले में मेघालय सबसे आगे हैं, जहां पुरुषों के औसत 9.7 पार्टनर के साथ संबंध रहे हैं. इसके बाद आंध्र प्रदेश और उत्तराखंड का नंबर है, जहां पुरुषों के 4.7 सेक्सुअल पार्टनर रहे हैं.
इस रिपोर्ट से कई बाते सामने सामने आई हैं और महिला बराबरी और समानता की बात पर कई आयाम देखने को मिले हैं….