Advertisment

सरगुजा आदिवासी विकास प्राधिकरण की बैठक: मयाली नेचर कैंप का 10 करोड़ से होगा विकास, साय ने मांगे सदस्‍यों से सुझाव

Surguja Development Authority Meeting: सीएम साय स्‍वीकृत मद को लेकर करेंगे चर्चा, क्षेत्र के विकास की बनेगी रूपरेखा

author-image
Sanjeet Kumar
Surguja Development Authority Meeting

Surguja Development Authority Meeting

Surguja Development Authority Meeting: छत्‍तीसगढ़ में नई सरकार बनने के बाद जशपुर में पहली बार सरगुजा क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण की बैठक हुई। बैठक की अध्‍यक्षता मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने की। इस बैठक में मयाली नेचर कैंप के विकास के लिए 10 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। इसका निर्णय लिया गया। वहीं बैठक की शुरुआत में सीएम ने प्राधिकरण के सदस्यों से मांग की कि वे अपने सुझाव दें। सदस्‍यों ने अपने सुझाव रखे। बैठक में प्राधिकरण की उपाध्यक्ष गोमती साय भी मौजूद रहीं।

Advertisment

गन्‍ना उत्‍पादन बढ़ाने दिए निर्देश

CM Sai attended the meeting of Surguja Tribal Development Authority

सदस्‍यों ने क्षेत्र में पहले होने वाले गन्‍ना उत्‍पादन (Surguja Development Authority Meeting) के बारे में जानकारी दी। साथ ही बताया कि पहले गन्‍ने का उत्‍पादन अच्‍छा होता था। अब इसका रकबा घटना जा रहा है। इस चिंता पर सीएम ने गन्‍ना उत्‍पादन बढ़ाने के निर्देश दिए।

वहीं एक सदस्य ने जानकारी दी कि लुण्ड्रा में सब्जी अच्‍छी खेती की जाती है, लेकिन लोग निजी बाजार से महंगे दाम में पौधे खरीदते हैं। इस पर सीएम साय ने सरकारी नर्सरी लगाकर सस्ते में पौधे उपलब्ध कराने को कहा। उन्होंने बंद नर्सरी को शुरू करने का आदेश दिया।

10 करोड़ से होगा नेचर कैंप का कायाकल्‍प

CM Sai attended the meeting of Surguja Tribal Development Authority

सरगुजा (Surguja Development Authority Meeting) संभाग के जशपुर जिले में प्रसिद्ध पर्यटन स्थल मयाली है। जहां सीएम समेत सभी अतिथियों का खड़सा व्यू प्वाइंट पर कर्मा नृत्य और पारंपरिक वाद्य यंत्रों ढांक एवं नगाड़े की धुन पर स्‍वागत किया गया। वहीं बैठक में तय किया गया कि मयाली नेचर कैंप को स्वदेश दर्शन योजना में शामिल किया गया है।

Advertisment

इसके साथ ही पर्यटन विभाग ने मयाली (Surguja Development Authority Meeting) के विकास को लेकर 10 करोड़ रुपए स्वीकृत किए हैं। बैठक में स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल, राजस्व मंत्री टंक राम वर्मा, उपाध्यक्ष सरगुजा क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण गोमती साय, सांसद रायगढ़ राधेश्याम राठिया, विधायक जशपुर रायमुनी भगत, कृष्ण कुमार राय, राम प्रताप सिंह आद‍ि मौजूद थे।

22 अक्‍टूबर सुबह तक कार्यक्रम की रूप रेखा 

दोपहर 12 बजे से आयोजित सरगुजा आदिवासी विकास प्राधिकरण की बैठक (Surguja Development Authority Meeting) में अहम मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। इस बैठक में 20 सदस्य और 20 विशेष आमंत्रित सदस्य मौजूद रहेंगे।

इसी के साथ ही 11 मंत्री, सरगुजा सांसद, 9 विधायक भी शामिल होंगे। इस दौरान प्राधिकरण मद से स्वीकृत होने वाले कार्यों पर चर्चा की जाएगी। इसी के साथ ही प्रावधानित बजट की जानकारी जैसे विषयों पर चर्चा की जाएगी।

Advertisment

जानें सीएम साय का बैठक कार्यक्रम

मुख्यमंत्री साय की अध्यक्षता में 22 अक्टूबर को बैठक (Surguja Development Authority Meeting) होगी। जशपुर जिले के कुनकुरी विकासखण्ड स्थित मयाली में सरगुजा क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण की बैठक होगी।  बैठक दोपहर 12 बजे से शुरू होगी।

जारी कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री बैठक में शामिल होने रायपुर से हेलीकॉप्टर से सुबह 10.30 बजे मयाली पहुंचेंगे। मयाली में दोपहर 12 बजे से शाम 5 बजे तक सरगुजा क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण की बैठक में हिस्‍सा लेंगे। सीएम यहां से अपने गृह ग्राम बगिया जाएंगे और यहीं रात्रि विश्राम करेंगे।

ये खबर भी पढ़ें: छत्‍तीसगढ़ में पुलिस अफसरों के ट्रांसफर: पुलिस सेवा में 11 अधिकारियों के ट्रांसफर, एसआईए एसपी बने नीरज चंद्राकर

Advertisment

chhattisgarh news hindi news CG news Bansal News CG Govt CG Politics cg politics news surguja news Sai Cabinet Meeting Surguja Development Authority meeting CM Sai took meeting Surguja Tribal Development
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें