Advertisment

Chhattisgarh News: ग्रामीणों ने विधायक को रोककर जताया विरोध, यहां पढ़ें छत्तीसगढ़ की सभी बड़ी खबरें

प्रधानमंत्री ग्राम सड़क के जर्जर होने को लेकर ग्रामीणों ने सड़क पर मिट्टी डालकर लुण्ड्रा विधायक डॉ प्रीतम राम का काफिला रोककर विरोध जताया।

author-image
Agnesh Parashar
CG News: आदिवासी किसान के साथ हुई लाखों रूपए की ठगी, सवारी गाड़ी लगी भीषण आग

सरगुजा। जिले के लखनपुर विकासखंड के नवापारा से कुन्नी तक प्रधानमंत्री ग्राम सड़क के जर्जर होने को लेकर ग्रामीणों ने सड़क पर मिट्टी डालकर लुण्ड्रा विधायक डॉ प्रीतम राम का काफिला रोककर विरोध जताया।

Advertisment

ग्रामीणों ने कहा कि वह लंबे समय से क्षेत्र में सड़क की सुविधा के लिए विधायक से मांग पर कर चुके पर अभी तक इस संबंध में कोई निर्णय नहीं लिया गया है। विधायक की तरफ से केवल लोगों को आश्वासन ही दिया जा रहा है सड़क का काम अभी तक शुरु नहीं हुआ।

सड़क की स्थिति हो चुकी जर्जर

सड़क दिनों-दिन जर्जर होती जा रही है जिससे आए दिन दुर्घटनाएं भी बढ़ रही हैं। प्राप्त जानकारी के मुताबिक सीजीएमएससी अध्यक्ष व लुण्ड्रा विधायक डॉ प्रीतम राम अपने विधानसभा क्षेत्र के ग्राम अरगोती माजा चोडेया सहित अन्य ग्रामों के विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होने जा रहे थे।

विधायक ने दिया सड़क की मरम्मत का आश्वासन

विधायक जैसे ही कुन्नी पहुंचे। तो ग्रामीणों ने उन्हें रोककर अपनी समस्या बताई और नारेबाजी करते हुए विरोध भी दर्ज कराया। इसके बाद विधायक डॉ प्रीतमराम ने तुरंत ही फोन लगाकर विभाग के अधिकारियों से सड़क को लेकर चर्चा की और ग्रामीणों को 10 दिनों के भीतर सड़क मरम्मत कराया जाने का आश्वासन दिया है। इसके बाद गांव के लोगों ने कहा कि अगर अगर सड़क की स्थिति में सुधार नहीं हुआ तो सभी ग्रामीण आगामी विधानसभा चुनाव सहित विधायक का बहिष्कार करेंगे।

Advertisment

रायपुर में एलबी शिक्षकों का विरोद प्रर्दशन

पेण्ड्रा। जेल भरो आंदोलन में शामिल होने रायपुर जा रहे एलबी शिक्षकों को पुलिस ने रोक दिया। सभी एलबी शिक्षकों को रायपुर में आयोजित होने वाले जेल भरो आंदोलन में शामिल होने जाना था। पेण्ड्रारोड रेलवे स्टेशन के सामने से पुलिस ने सभी को रोका यहां सभी शिक्षकों के द्वारा सरकार नीतियों के खिलाफ नारेबाजी की जा रही थी।

एलबी संवर्ग शिक्षक पूर्व सेवा गणना कर वेतन विसंगति दूर करने  करते हुए क्रमोन्नति वेतनमान और पुरानी पेंशन योजना के तहत पूर्व सेवा के आधार पर पूर्ण पेंशन देने जैसी मांगों को लेकर शिक्षक अपना विरोध जता रहे हैं।

कोरबा। आरटीआई के तहत समय पर जानकारी उपलब्ध नहीं कराए जाने पर शिक्षा विभाग के जन सूचना अधिकारी पर 50 हजार का जुर्माना लगाया गया है। यह कार्रवाई साल 2020 में निजी स्कूलों के संबंध में मांगी गई थी जानकारी की रिपोर्ट के आधार पर की गई है। राज्य सूचना आयुक्त मनोज त्रिवेदी ने इस संबंध में आदेश जारी किया है।

Advertisment

ट्रक कार में हुई भीषण टक्कर

धमतरी। ट्रक कार में हुई भीषण टक्कर से कार सवार मां, बेटे पर ही मृत्यु हो गई। वहीं इस हादसे में पिता गंभीर रुप से घायल है। पिता को इलाज के लिए रायपुर रिफर किया गया। कार में नगरी का जैन परिवार सवार था। धमतरी से नगरी जाते समय मथुराडीही मोड़ के पास यह हादसा हुआ था। हादसे के बाद से ट्रक ड्राईवर फरार है। पुलिस ने मामला दर्ज कर। जांच प्रारंभ कर दी है।

गौरेला पेण्ड्रा मरवाही में हाथियों का आंतक

गौरेला पेण्ड्रा मरवाही। 5 हाथियों का समूह मरवाही वन मंडल में लगातार विचरण कर रहा है। देररात हाथियों के इस समूह ने जमकर उत्पात मचाया है। इसके के बाद सुबह 5 हाथियों का समूह मरवाही वन मंडल के मटियाढांड पहुंचा। नाका गांव के पास हाथियों की मौजूदगी से आसपास के गांवों में रहने वाले ग्रामीणों में दहशत का माहौल हैं। वन अमले की तरफ से लगातार हाथियों की निगरानी की जा रही है।

मुंसी के कमरे मिला अजगर

अम्बिकापुर। जिले के दरिमा थाना परिसर में मुंसी के कमरे अजगर मिला है। अजगर मिलने से स्टाफ में  सनसनी फैल गई।  अजगर घर मे रखे बैग में घुसकर बैठा था। जब मुंसी ड्यूटी के बाद कमरे में गया तो उसकी अजगर पर नजर पड़ी। काफी मशक्कत के बाद अजगर को कमरे से बाहर निकाला गया। इसके बाद अजगर को जंगल में छोड़ दिया गया है।

Advertisment

सीआरपीएफ जवान ने खुद को मारी गोली

बीजापुर। जिले के एक  सीआरपीएफ जवान ने खुद को अपनी ही बदूंक गोली मार ली। घटना के बाद जवान को जिला अस्पताल लाया गाया हैं। जहां जवान की इलाज के दौरान मृत्यु हो गई।

ये भी पढ़ें:

Shankhpushpi Plant: आर्थिक तंगी दूर करने के लिए तिजोरी में रखें इस खास पौधे की जड़, ये है तरीका

Noida News: नोएडा पुलिस स्टेशन में रिश्वत का ‘रेट कार्ड’ आया सामने, पुलिसकर्मी निलंबित

Gadar 2 Box Office Collection Day 7: बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने मचाया गदर, 300 करोड़ क्लब में करेगी एंट्री

MP Election 2023: एक हजार से अधिक काफिले के साथ समुंदर पटेल भोपाल के लिए रवाना, थामेंगे कांग्रेस का हाथ

Arun Govil on OMG 2: फिल्म में सेक्स एजुकेशन को लेकर बोले अरूण गोविल, कहा-बच्चों के सामने नहीं होनी चाहिए हिचकिचाहट

chhattisgarh news छत्तीसगढ़ न्यूज korba news कोरबा न्यूज़ bijapur news surguja news सरगुजा न्यूज़ बीजापुर न्यूज Gorela News गौरेला न्यूज LB Shikshak एलबी शिक्षक
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें