Advertisment

Surguja News: थाइलैंड में अपना जलवा दिखाएगी सरगुजा की बेटी, मिनी गोल्‍फ एशियन चैंपियनशिप के लिए हुआ चयन

Surguja News: थाइलैंड में अपना जलवा दिखाएगी सरगुजा की बेटी, यह प्रतियोगिता 8 से 15 अक्टूबर तक थाइलैंड में आयोजित होगी।

author-image
Sanjeet Kumar
Surguja News

Surguja News

Surguja News: छत्‍तीसगढ़ का नाम रौशन करने वाली सरगुजा की बेटी अब थाइलैंड में अपनी प्रतिभा दिखाएगी। सरगुजा संभाग की बेटी और मिनी गोल्फ खिलाड़ी शिवानी सोनी का चयन एशियन चैंपियनशिप के लिए हुआ है। यह प्रतियोगिता 8 से 15 अक्टूबर तक थाइलैंड में आयोजित होगी।

Advertisment

बता दें कि छत्तीसगढ़ से एकमात्र महिला प्रतिभागी इस प्रतियोगिता में शामिल हो रही हैं। इस उपलब्धि पर परिवार, दोस्तों और साथी खिलाड़ियों में हर्ष है।

खुद मैदान तैयार कर किया अभ्‍यास

एशियन चैंपियनशिप (Surguja News) में चयन होने से पहले शिवानी ने काफी अभ्‍यास किया है। शिवानी बताती हैं कि अभ्‍यास के लिए खेल मैदान नहीं है। इसी के चलते गांधी स्टेडियम में बास्केटबॉल मैदान में अभ्‍यास करती हैं। यहां पर भी जगह के अभाव में उन्‍होंने खुद ही मैदान तैयार किया है। वे यहां नियमित अभ्‍यास कर रही हैं। लगातार अभ्‍यास की बदौलत ऑल इंडिया स्तर पर उन्‍होंने अवार्ड हासिल किए हैं।

ये खबर भी पढ़ें: CG Weather Update: छत्‍तीसगढ़ के सरगुजा और बस्‍तर संभाग में फिर होगी बारिश, जानें कब से बन रहे आसार

Advertisment

स्‍वीडन में गोल्‍फ चैंपियनशिप में 7वीं रैंक

बता दें कि शिवानी (Surguja News) पहले भी अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा चुकी हैं। इससे पहले चाइना मिनी गोल्फ वर्ल्ड चैंपियनशिप में भी हिस्‍सा लिया। जहां महिला वर्ग की टीम में 9वीं रैंक हासिल की थी। इसी तरह स्वीडन में आयोजित मिनी गोल्फ चैंपियनशिप में 7वीं रैंक मिली थी।

इसके अलावा दो साल पहले राजस्थान में ऑल ओवर इंटर यूनिवर्सिटी चैंपियनशिप में हिस्‍सा लिया था। जहां सिंगल स्ट्रोक इवेंट में शिवानी ने गोल्ड प्राप्‍त किया था। शिवानी ऑल इंडिया बेस्ट प्लेयर अवार्ड, एकलव्य बेस्ट इंटरनेशनल प्लेयर अवार्ड भी हासिल कर चुकी हैं।

ये खबर भी पढ़ें: Hindu Rashtra: RSS चीफ Mohan Bhagwat ने कहा भारत हिंदू राष्ट्र सुरक्षा के लिए होना होगा एकजुट, संघ की तुलना

Advertisment
chhattisgarh news hindi news CG news Bansal News CG Politics cg politics news surguja news Asian Championship mini golf
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें