Surguja Accident Ambikapur: छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर स्थित NH-130 पर एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। तेज रफ्तार में चल रही कार ट्रक में घुस गई, जिससे यह गंभीर दुर्घटना घटी। इस हादसे में 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। कार में कुल 5 लोग सवार थे। घायल को इलाज के लिए उदयपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) भेजा गया है।
CG News: अंबिकापुर में भीषण सड़क हादसे में 4 की मौत, ट्रक में घुसी तेज रफ्तार कार#Chhattisgarh #ChhattisgarhNews #BREAKING #ambikapur #Accident pic.twitter.com/6ccYTcarJF
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) December 1, 2024
सुबह 5 बजे की घटना
घटना ग्राम गुमगा, अदानी गेस्ट हाउस के पास, उदयपुर के नजदीक घटी। सुबह 5 बजे रायपुर से अंबिकापुर जा रही तेज रफ्तार कार ट्रक से टकरा गई। यह हादसा इतना भयानक था कि मौके पर ही 4 लोगों की मौत हो गई। हालांकि, मृतकों की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। घटना स्थल पर उदयपुर पुलिस टीम मौजूद है और जांच की जा रही है।
यह भी पढ़ें: MP Weather Update: MP में सर्दी का सितम जारी, पचमढ़ी में 5.2 के साथ सीजन में सबसे सर्द
तेज रफ्तार कार ट्रक में जा घुसी
जानकारी के मुताबिक कार सवार रायपुर से अंबिकापुर आ जा रहे थे। तभी अचानक अनियंत्रित होकर तेज रफ्तार कार ट्रक में पीछे से घुसी गई। जिससे कार सवार चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों के शवों को गैस कटर से काटकर बाहर निकाला गया। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और एक घायल को अस्पताल में भर्ती कराया।
यह भी पढ़ें: बीजापुर एनकाउंटर में 7 नक्सली ढेर: माओवादी विरोधी दस्ते के साथ मुलुग में पुलिस की भीषण मुठभेड़