Advertisment

Suresh Gopi: मंत्री पद छोड़ने पर सुरेश गोपी का बयान, पीएम मोदी के लिए कही ये बड़ी बात

Suresh Gopi: केरल के थ्रिसूर सांसद और अभिनेता सुरेश गोपी ने राज्य मंत्री पद की शपथ लेने के बाद अब पद छोड़ने के संकेत दिए हैं।

author-image
aman sharma
Suresh Gopi: मंत्री पद छोड़ने पर सुरेश गोपी का बयान, पीएम मोदी के लिए कही ये बड़ी बात

Suresh Gopi: केरल में भारतीय जनता पार्टी का खाता खोलने वाले सुरेश गोपी को राज्य मंत्री बनाया गया है। उन्होंने रविवार को सभी मंत्रियों के साथ शपथ ली। हालांकि, बाद में मीडिया में ऐसी खबरें चल रही थीं कि वह मोगी कैबिनेट से इस्तीफा देने वाले हैं, लेकिन अब उन्होंने इसपर अपनी प्रतिक्रिया दी है।

Advertisment

उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा कि अभी मैंने कोई फैसला नहीं किया है। शाम तक मंत्रियों के पोर्टफोलियो को लेकर फोन आएगा। उसके एक या दो दिन बार मैं मीडिया से बात करूंगा।

केरल में बीजेपी की एक सीट

भारतीय जनता पार्टी (BJP) केरल में महज एक सीट जीतने में सफल हो पाई थी। इस सीट पर बीजेपी ने अभिनेता सुरेश गोपी को चुनावी मैदान में उतारा था। गोपी के लोकसभा चुनाव जीतने के बाद उन्हें कैबिनेट में राज्य मंत्री का पद दिया गया।

वहीं, राज्य मंत्री की शपथ के सिर्फ एक दिन बाद ही उन्होंने मीडिया से फिल्मों में काम करने की इच्छा जताई थी। वहीं, अभी तक पार्टी की तरफ से इसपर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं दी गई है। बता दें कि अभिनेता सुरेश गोपी केरल के थ्रिसूर सीट से सांसद हैं।

Advertisment

एक्स पर लिखी ये बात

सुरेश गोपी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर लिखा ''कुछ मीडिया प्लेटफॉर्म गलत खबरें फैला रहे हैं कि मैं मोदी सरकार के मंत्रिपरिषद से इस्तीफा देने जा रहा हूं। यह सरासर गलत है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में हम केरल के विकास और समृद्धि के लिए प्रतिबद्ध हैं।

https://twitter.com/TheSureshGopi/status/1800096601043800482

टीवी चैनल को कही थी ये बात

अभिनेता और सांसद सुरेश गोपी ने राष्ट्रपति भवन में शपथ ग्रहण समारोह में मंत्री पद की शपथ ली थी। शपथ ग्रहण के बाद उन्होंने एक लोकल टीवी चैनल से बातचीत में कहा था कि मैं एक सांसद के तौर पर ज्यादा बेहतर तरीके से काम कर सकता हूं, बजाय कैबिनेट का हिस्सा बनकर।

मुझे मुझे राज्य मंत्री का पद नहीं चाहिए था। मैंने इस बात को पार्टी के समक्ष भी रखा था कि मुझे कैबिनेट में शामिल होने की कोई दिलचस्पी नहीं है। वहीं, उससे यह भी कहा कि मुझे लगता है कि पार्टी मुझे इस पद से जल्दी फ्री कर देगी। बता दें कि खास बात ये है कि लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान चुनावी नारा ही 'मोदी की गारंटी, थ्रिसूर से एक केंद्रीय मंत्री' था।

Advertisment

मैं एक सांसद बनकर अच्छा काम करूंगा

अभिनेता और सांसद सुरेश गोपी ने आगे कहा कि थ्रिसूर के लोग बहुत अच्छी तरह से जानते हैं कि मैं उनके लिए एक सांसद के रूप में ज्यादा बेहतर तरीके से काम करूंगा। मैं अभी भी फिल्मों में काम करना चाहता हूं।

साथ ही गोपी ने ये भी कहा कि इसको लेकर पार्टी को फैसला करने दीजिए। आपको बता दें कि सुरेश गोपी का ये बयान उस समय आया है जब शपथ ग्रहण के बाद सोमवार शाम 5 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में कैबिनेट पहली बार बैठक होने वाली है।

कैबिनेट में शामिल करना मोदी का फैसला

साउथ सुपरस्टार और सांसद सुरेश गोपी ने आगे कहा कि कैबिनेट में जगह देने का फैसला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का था। उन्होंने मुझे अपने घर आने के लिए कहा था। मैंने उनकी बात को मानी और उनसे मिलने पहुंच गया।

Advertisment

हालांकि, मुझे नहीं पता था कि वह मुझे क्यों मिलने के लिए बुला रहे हैं। वहीं, उन्होंने ये भी कहा कि मैं मैं एक सांसद रहूंगा, जो केरल और तमिलनाडु की जनता के लिए काम करना चाहता है। साथ ही मैंने चुनाव प्रचार के दौरान भी थ्रिसूर की जनता से कहा था कि मैं एक सांसद ही बनकर उनकी सेवा करना चाहता हूं।

चुनाव के नतीजे

सुरेश गोपी ने लोकसभा चुनाव 2024 में थ्रिसूर सीट भाजपा की टिकट पर चुनाव लड़के हुए कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया के प्रत्याशी वीएस सुनील कुमार को हराया था। वहीं, इस सीट पर तीसरे स्थान पर कांग्रेस प्रत्याशी मुरलीधरन रहे थे।

गोपी को मतदान के दौरान सबसे ज्यादा 4 लाख 12 हजार 338 वोट मिले थे। जबकि उन्होंने सुनील कुमार को 74 हजार से अधिक मतों के अंतर से शिकस्त दी थी। बता दें कि केरल में लोकसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी पहली बार खाता खोलने में सफल रही है।

Advertisment

ये भी पढ़ें- 10 जान का कातिल पाकिस्तान: रियासी की साजिश में लश्कर-ए तैयबा का हाथ, पुंछ और राजौरी हमले में भी शामिल थे ये आतंकी

ये भी पढ़ें- Manipur Big News: मणिपुर में सीएम एन बीरेन सिंह के काफिले पर हमला, दो सुरक्षाकर्मी हुए घायल

Advertisment
चैनल से जुड़ें