/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/Navendu-PSD-2-74-1.jpg)
सुरेंद्रनगर। Surendranagar Road Accident गुजरात के सुरेंद्रनगर जिले में मंगलवार को सुबह एक मिनी वैन राजमार्ग के किनारे खड़े एक ट्रक से टकरा गई, जिससे चार लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।
जाने क्या है पूरी खबर
सायला पुलिस थाने के एक अधिकारी के मुताबिक, हादसा सुबह करीब छह बजे हुआ। वैन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई तथा बचाव दल को शवों को वाहन से बाहर निकालने में काफी समय लगा।अधिकारी ने बताया, 'वैन राष्ट्रीय राजमार्ग पर मोडासा से राजकोट की ओर जा रही थी, तभी वह 'आया गांव' के पास खड़े एक ट्रक से, पीछे से जा टकराई। वैन में सवार सभी चार यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई।
मृतकों की शिनाख्त के प्रयास जारी
फिलहाल, मृतकों की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं।' गौरतलब है कि सोमवार को गुजरात के आणंद शहर के पास भी वडोदरा-अहमदाबाद एक्सप्रेस-वे पर खड़े एक ट्रक से वैन की टक्कर होने के बाद तीन लोगों की मौत हो गई थी।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें