Advertisment

Surendranagar Road Accident : राजमार्ग के किनारे खड़े ट्रक के टकराई मिनी वैन ! हादसे में 4 लोगों की मौत

गुजरात के सुरेंद्रनगर जिले में मंगलवार को सुबह एक मिनी वैन राजमार्ग के किनारे खड़े एक ट्रक से टकरा गई, जिससे चार लोगों की मौत हो गई।

author-image
Bansal News
Surendranagar Road Accident : राजमार्ग के किनारे खड़े ट्रक के टकराई मिनी वैन ! हादसे में 4 लोगों की मौत

सुरेंद्रनगर। Surendranagar Road Accident   गुजरात के सुरेंद्रनगर जिले में मंगलवार को सुबह एक मिनी वैन राजमार्ग के किनारे खड़े एक ट्रक से टकरा गई, जिससे चार लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

Advertisment

जाने क्या है पूरी खबर

सायला पुलिस थाने के एक अधिकारी के मुताबिक, हादसा सुबह करीब छह बजे हुआ। वैन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई तथा बचाव दल को शवों को वाहन से बाहर निकालने में काफी समय लगा।अधिकारी ने बताया, 'वैन राष्ट्रीय राजमार्ग पर मोडासा से राजकोट की ओर जा रही थी, तभी वह 'आया गांव' के पास खड़े एक ट्रक से, पीछे से जा टकराई। वैन में सवार सभी चार यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई।

मृतकों की शिनाख्त के प्रयास जारी 

फिलहाल, मृतकों की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं।' गौरतलब है कि सोमवार को गुजरात के आणंद शहर के पास भी वडोदरा-अहमदाबाद एक्सप्रेस-वे पर खड़े एक ट्रक से वैन की टक्कर होने के बाद तीन लोगों की मौत हो गई थी।

death मौत road accident सड़क हादसा accident हादसा gujarat गुजरात death in road accident Gujarat Hindi News Gujarat Road Accident surendranagar गुजरात सड़क हादसा सड़क हादसे में मौत सुरेंद्रनगर
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें