Advertisment

Fake Deputy CM Arrest: सूरत रेलवे स्टेशन पर फर्जी डिप्टी सीएम का खेल, सतना का आरोपी युवक गिरफ्तार

Fake Deputy CM Arrest: सूरत रेलवे स्टेशन पर युवक ने खुद को मध्य प्रदेश के डिप्टी सीएम बताया और रेलवे अधिकारियों को धमकाया।

author-image
Bansal news
Fake Deputy CM Arrest: सूरत रेलवे स्टेशन पर फर्जी डिप्टी सीएम का खेल, सतना का आरोपी युवक गिरफ्तार

हाइलाइट्स

  • युवक ने खुद को डिप्टी CM बताकर अधिकारियों को धमकाया
  • RPF की जांच में मोबाइल में मंत्री और अफसरों के कई नंबर मिले
  • सतना का रहने वाला रणजीत यादव गिरफ्तार, जेल में बंद
Advertisment

Deputy Fake CM Case Update: गुजरात के सूरत रेलवे स्टेशन पर एक युवक ने खुद को मध्य प्रदेश का डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला बताकर रेलवे अधिकारियों को धमकाने की कोशिश की, लेकिन आरपीएफ की सतर्कता ने उसके पूरे फर्जीवाड़े को बेनकाब कर दिया। सतना का रहने वाला 21 वर्षीय रणजीत यादव को इस मामले में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

घटना 29 अगस्त की है, जब मुंबई कंट्रोल से आरपीएफ सूरत के ड्यूटी ऑफिसर का नंबर मांगा गया। उप निरीक्षक कुलदीप सिंह के नंबर पर फोन आया, जिसमें व्यक्ति ने खुद को डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला बताया और कहा कि रणजीत यादव को तुरंत छोड़ दिया जाए।

बिना टिकट यात्रा में कटा था चालान

आरपीएफ अधिकारियों ने तुरंत छानबीन की, तो पता चला कि रणजीत यादव का बिना टिकट यात्रा पर चालान हुआ था। इसके बावजूद फोन करने वाले ने धमकी भरे लहजे में कहा, "मेरे परिचित को कैसे रोका? आप एक आदमी को संभाल नहीं सकते?" जांच के दौरान फोन करने वाले ने रणजीत का दूसरा नंबर भी दिया। जब उस नंबर पर बात की गई, तो उसने खुद को डिप्टी सीएम का करीबी बताकर अधिकारियों पर दबाव बनाने की कोशिश की।

Advertisment

[caption id="" align="alignnone" width="1126"]publive-image बिना टिकट यात्रा के चलते आरोपी युवक का कटा चालान।[/caption]

ये भी पढ़ें- संपत्ति कर जमा होने के बावजूद दोहरी वसूली, भोपाल नगर निगम कमिश्नर पर 10 हजार का जुर्माना

फोन में मिले कई मंत्रियों और अफसरों के नंबर

30 अगस्त को आरपीएफ ने रणजीत यादव को दफ्तर बुलाकर कड़ी पूछताछ की। पूछताछ में उसने कबूल किया कि वह खुद अपने मोबाइल से डिप्टी सीएम बनकर फोन करता था और लोगों से विशेष सुविधाएं लेने की कोशिश करता था। उसके मोबाइल की जांच में कई बड़े नेताओं, मंत्रियों, पुलिस अधिकारियों और आरपीएफ अफसरों के नंबर मिले। इसके आधार पर अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि युवक ने जानबूझकर अपने मोबाइल नंबरों के जरिये फर्जीवाड़ा रचा और रेलवे अधिकारियों को डराने की कोशिश की।

Advertisment

आरपीएफ ने मामले में रणजीत यादव के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।

मछली परिवार के सुराग से कट्टा फैक्टरी का पर्दाफाश, प्रशासन ने अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई भी तेज की

राजधानी भोपाल में क्राइम ब्रांच और प्रशासनिक अमले की हालिया कार्रवाई ने अपराध और अतिक्रमण के बड़े नेटवर्क की पोल खोल दी है। एक तरफ क्राइम ब्रांच ने कुख्यात खबर पूरी पढ़ने के लिए क्लिक करें।

satna news mp surat railway station Gujarat News Public Safety arrest news Fake Deputy CM Fake Depury CM Ranjit Yadav Digital Scam Railway Officials News Cyber Awareness Satna Crime News MP
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें