Largest Office Building: अब तक अमेरिका के रक्षा मंत्रालय (Ministry of Defense) की बिल्डिंग ‘पेंटागन’ (Pentagon) विश्व की सबसे बड़ी ऑफिस बिल्डिंग थी। लगभग 80 वर्षों तक नंबर वन की पोजीशन पर रहने वाला यह कार्यालय भवन अब वह दूसरे नंबर पर आ गया है।
दुनिया का नंबर वन कार्यालय भवन
विश्व नंबर वन कार्यालय भवन (Number One Office Building) होने का तमगा अब गुजरात के सूरत में निर्मित एक इमारत ने ले ली है. इसे हीरा व्यापार केंद्र का ऑफिस बनाए जाने की योजना है।
बता दें, गुजरात के सूरत सिटी को ‘विश्व की रत्न राजधानी’ (Gem Capital of the World) कहा जाता है। एक अनुमान के मुताबिक़, विश्व के कुल हीरा उत्पादन और निर्माण का 90 प्रतिशत हीरे को सूरत में ही तराशा और संवारा जाता है।
एकसाथ काम करेंगे इतने लोग
सूरत में नवनिर्मित इस बिल्डिंग को फिलहाल ‘सूरत डायमंड बोर्स’ कहा जा रहा है। एक अनुमान के मुताबिक़, इस कार्यालय भवन लगभग 65,000 से अधिक लोग एकसाथ काम कर सकेंगे।
सबसे बड़ी बात तो यह है कि इसमें काम करने वाले सभी के सभी लोग केवेल और केवल हीरा पेशेवर ही होंगे, जो कि दुनिया में और कहीं नहीं होगा।
सूरत डायमंड बोर्स बिल्डिंग की बनावट
सूरत डायमंड बोर्स बिल्डिंग में कुल 15 मंजिलें हैं. इसकी इमारत 35 एकड़ भूमि में बनी है, जिसमें नौ आयताकार संरचनाएं बनी हैं। ये सभी एक निश्चित योजना और वास्तु के अनुसार केंद्र से एक-दूसरे के साथ जोड़ी गई हैं।
इस विशाल और भव्य बिल्डिंग का निर्माण करने वाली कंपनी के अनुसार, इसमें 7.1 मिलियन वर्ग फुट से अधिक फर्श की जगह मौजूद है। बता दें, इस बिल्डिंग का निर्माण 2019 में शुरू हुआ था, जो अब जाकर पुरा हुआ।
पेंटागन को छोड़ा पीछे
इस बिल्डिंग का फर्श-स्थान कुल 7.1 मिलियन वर्ग फुट में है, जो इसे संयुक्त राज्य अमेरिका के रक्षा विभाग के मुख्यालय पेंटागन से बड़ा बनाता है। इस इमारत की डिजाइन करने की जिम्मेदारी नई दिल्ली स्थित प्रसिद्ध कंपनी ‘मॉर्फोजेनेसिस’ को दी गई थी।
इस प्रोजेक्ट के सीईओ महेश गढ़वी के अनुसार, इस प्रोजेक्ट का उद्देश्य मांग और आवश्यकता के आधार बिल्डिंग का निर्माण करना था। पेंटागन को पछाड़ने की कोई योजना या प्रतिस्पर्धा नहीं थी।
पीएम मोदी करेंगे उदघाटन
कोविड-19 की वैश्विक आपदा यदि नहीं आई होती तो यह बिल्डिंग पहले ही बन कर तैयार हो जाती। पैंडेमिक के कारण इसे निर्मित होने डेढ़ साल विलम्ब होगा गया।
सूत्रों के मुत्ताबिक, इस विशाल कार्यालय भवन का आधिकारिक उद्घाटन साल 2023 के अंत, संभवतया नवंबर, में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों किया जाएगा.
ये भी पढ़ें:
चुनावी साल में सीएम शिवराज सिंह का बड़ा तोहफा, नागदा को जिला बनाने का किया ऐलान
Apple iPhone 15 Leak: क्या iPhone15 लीक के डिज़ाइन में आने वाला है बड़ा बदलाव
सूखी खांसी को दूर करने के लिए सर्वश्रेष्ठ प्राकृतिक घरेलू उपचार
MP News: मंदिर में हरिजनों की ‘नो एंट्री’ का लगाया बोर्ड, लोगों ने जाम की सड़क, जानिए पूरा मामला?
surat diamond bourse, surat diamond bourse largest office building, पेंटागन दूसरे नंबर पर, विश्व की सबसे बड़ी ऑफिस बिल्डिंग, भारत की सबसे बड़ी ऑफिस बिल्डिंग, विश्व नंबर वन कार्यालय भवन, number one office building, विश्व की रत्न राजधानी, gem capital of the world, सूरत डायमंड बोर्स, सूरत डायमंड बोर्स बिल्डिंग