Advertisment

सूरजपुर में ऑटो ड्राइवर ने महिला की हत्या की: किस मांगने से इनकार पर की वारदात, स्कूल के पास गड्ढे में मिला शव

Surajpur Woman Murder Case: सूरजपुर में ऑटो ड्राइवर ने महिला की हत्या की, किस मांगने से इनकार पर की वारदात, स्कूल के पास गड्ढे में मिला शव

author-image
Harsh Verma
Surajpur Woman Murder Case

Surajpur Woman Murder Case: छत्तीसगढ़ के सूरजपुर (Surajpur) जिले के लटोरी पुलिस चौकी (Latori Police Outpost) क्षेत्र में उस समय हड़कंप मच गया जब रविवार सुबह एक स्कूल मैदान के पास बच्चों को एक महिला का शव (Dead Body) गड्ढे में पड़ा मिला। मृतका की पहचान ग्राम सोनवाही (Village Sonwahi) निवासी सुरमिला राजवाड़े (Surmila Rajwade) के रूप में हुई। वह रोज अंबिकापुर (Ambikapur) जाकर सब्जी बेचती थी और रात में घर लौटती थी।

Advertisment

पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट (Post-mortem Report) से पता चला कि महिला की गला दबाकर हत्या (Strangulation) की गई थी। इसके बाद पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू की।

यह भी पढ़ें: CG Teacher Vacancy: 146 कंप्यूटर और योगा शिक्षकों की भर्ती होल्ड, इन विषयों के कैंडिडेट्स में नाराजगी

पति को नहीं मिली पत्नी की कोई खबर

जानकारी के अनुसार, सुरमिला 25 अक्टूबर की सुबह रोज की तरह सब्जी बेचने के लिए अंबिकापुर गई थी। रात करीब 10 बजे तक उसके पति हुकुम साय राजवाड़े (Hukum Sai Rajwade) सोनवाही चौक पर उसे लेने पहुंच गए। देर रात तक सुरमिला नहीं लौटी तो वह चिंतित हो गए और अगले दिन सुबह उसकी खोजबीन शुरू की। सुबह 8 बजे उन्हें पता चला कि स्कूल के पास गड्ढे में उसकी पत्नी का शव मिला है।

Advertisment

ऑटो में बैठी थी महिला, फिर हुआ क़त्ल

पुलिस जांच में पता चला कि सुरमिला को आखिरी बार एक ऑटो (Auto) में बैठते देखा गया था। इस जानकारी के आधार पर पुलिस ने अंबिकापुर और आसपास के इलाकों में कई ऑटो चालकों से पूछताछ की। आखिरकार पुलिस को सुराग मिला और आरोपी ऑटो ड्राइवर राहुल कुशवाहा (Rahul Kushwaha) को गिरफ्तार कर लिया गया।

राहुल मूल रूप से सरगुजा जिले (Sarguja District) के ग्राम रजबांध सलका (Rajbandh Salka) का रहने वाला है और वर्तमान में जयनगर थाना क्षेत्र के ग्राम गणेशपुर (Ganeshpur Village) में रहता था।

नशे में की दरिंदगी, किस मांगने पर किया मर्डर

पूछताछ में आरोपी ने कबूल किया कि 25 अक्टूबर की रात वह शराब के नशे में था। उसने अंबिकापुर से लौटते समय सुरमिला को ऑटो में बैठाया। रास्ते में सोनवाही चौक के पास उसने महिला से किस (Kiss) देने की मांग की। महिला ने इनकार कर दिया तो आरोपी ने उसके साथ जबरदस्ती (Molestation Attempt) की कोशिश की।

Advertisment

विरोध करने पर आरोपी ने महिला को पीटा और धमकी देने पर उसका गला दबाकर हत्या (Murder by Strangulation) कर दी। इसके बाद शव को स्कूल के पास बने गड्ढे में फेंककर फरार हो गया। पुलिस ने आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

यह भी पढ़ें: CG News: डभरा के BMO डॉ. राजेन्द्र कुमार पटेल निलंबित: एसीबी ने घूस लेते किया था गिरफ्तार, स्वास्थ्य विभाग ने लिया एक्शन

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें