/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Surajpur-Mysterious-Disease.webp)
Surajpur Mysterious Disease
हाइलाइट्स
- सूरजपुर में रहस्यमयी बीमारी फैली
- 3 मौतें, दर्जनों गंभीर मरीज
- स्वास्थ्य विभाग जांच में जुटा
Surajpur Mysterious Disease: छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले के ओडगी ब्लॉक के भाड़ी गांव में एक अज्ञात बीमारी ने लोगों में भय और चिंता का माहौल पैदा कर दिया है। पिछले कुछ दिनों में इस बीमारी से तीन ग्रामीणों की मौत हो चुकी है, जिनमें से दो महिलाएं 2 अक्टूबर को दम तोड़ चुकी हैं। वहीं, एक दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से बीमार बताए जा रहे हैं और उनका इलाज जिले के विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है।
अचानक फैलने वाली बीमारी ने गांव में मचाया डर
[caption id="attachment_907294" align="alignnone" width="1148"]
Surajpur Mysterious Disease[/caption]
भाड़ी गांव में अचानक से फैल रही इस रहस्यमयी बीमारी ने ग्रामीणों के जीवन को अस्थिर कर दिया है। स्थानीय लोगों की शिकायतों के मुताबिक बीमारों को उल्टी और दस्त की गंभीर समस्या हो रही है, जिससे उनकी हालत तेजी से बिगड़ रही है।
सूचना मिलते ही स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंची और बीमार लोगों की जांच शुरू कर दी। प्राथमिक उपचार के लिए मरीजों को भाड़ी स्वास्थ्य केंद्र और भैयाथन अस्पताल भेजा गया है, जबकि गंभीर मरीजों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
स्वास्थ्य विभाग की जांच और इलाज जारी
https://twitter.com/BansalNews_/status/1974031839615410278
स्वास्थ्य विभाग की टीम लगातार गांव में घर-घर जाकर स्वास्थ्य जांच कर रही है ताकि और कोई व्यक्ति प्रभावित न हो। विभाग के डॉक्टरों ने मरीजों को दस्त और उल्टी की दवाइयां दी हैं और उनकी हालत अब खतरे से बाहर बताई जा रही है। हालांकि, बीमारी के वास्तविक कारणों का पता लगाने के लिए जांच अभी भी जारी है। विभाग द्वारा हरसंभव प्रयास किया जा रहा है ताकि इस रहस्यमयी बीमारी को जल्द से जल्द नियंत्रित किया जा सके।
ये भी पढ़ें: CG New Kendriya Vidyalaya: छत्तीसगढ़ के 7 नए जिलों में खुलेंगे केंद्रीय विद्यालय, मॉडल स्कूलों के विकास की भी तैयारी
ग्रामीणों में दहशत के बीच सरकार की सतर्कता
इस रहस्यमयी बीमारी के फैलने के कारण पूरे गांव में दहशत फैल गई है। लोगों में भय व्याप्त है कि बीमारी कहीं और भी न फैल जाए। इसी को लेकर स्वास्थ्य विभाग की टीम सतर्कता से काम कर रही है और स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए है। स्थानीय प्रशासन भी इस गंभीर मामले को गंभीरता से लेते हुए आवश्यक कदम उठा रहा है।
ये भी पढ़ें: Raipur News: रायपुर पुलिस ने अवैध डीजल-पेट्रोल के साथ 9 आरोपियों को किया गिरफ्तार, 43 लाख रुपये की जब्ती
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें