Advertisment

सूरजपुर हत्याकांड पर सियासत: आरोपियों के साथ विधायक का फोटो शेयर, BJP ने लिखा- खूब जमेगा रंग जब जेल में बैठेंगे 3 यार

Surajpur Double Murder Case: आरोपियों के साथ विधायक का फोटो शेयर, BJP ने लिखा- खूब जमेगा रंग जब जेल में बैठेंगे 3 यार

author-image
Sanjeet Kumar
Surajpur Double Murder Case

Surajpur Double Murder Case

Surajpur Double Murder Case: छत्‍तीसगढ़ के सूरजपुर में हेड कॉन्‍स्‍टेबल की पत्‍नी-बेटी की हत्‍या के आरोपियों को पुलिस ने अरेस्‍ट कर लिया है। इसके बाद बीजेपी ने इन आरोपियों के साथ भिलाई विधायक देवेंद्र यादव का फोटो बीजेपी छत्‍तीसगढ़ के हैंडल से सोशल मीडिया पर पोस्‍ट किया है। इस पोस्‍ट में लिखा है खूब जमेगा रंग, जब जेल में बैठेंगे तीन यार। होंगे हर अपराधी जेल में, जीरो ऑलरेंस है विष्‍णु सरकार। इस पोस्‍ट के बाद छत्‍तीसगढ़ में सियासत शुरू हो गई है।

Advertisment

बता दें कि भिलाई से विधायक देवेंद्र यादव बलौदाबाजार हिंसा मामले में जेल में बंद हैं। वहीं सूरजपुर (Surajpur Double Murder Case) में मां-बेटी की हत्‍या करने वाले आरोपियों को भी पुलिस ने अरेस्‍ट कर जेल भेज दिया है। इसके बाद बीजेपी ने यह पोस्‍ट किया है। इस पोस्‍ट पर लोग जमकर चुटकी ले रहे हैं।

पांच आरोपियों को पुलिस ने किया अरेस्‍ट

सूरजपुर में हेड कॉन्स्टेबल तालिब शेख की पत्नी-बेटी की हत्या (Surajpur Double Murder Case) का मुख्‍य आरोपी कुलदीप साहू समेत 5 आरोपियों को अरेस्‍ट कर लिया है। पकड़े गए आरोपियों में NSUI नेता सीके चौधरी भी है। यह वही सीके (चंद्रकांत) चौधरी है, जिसके द्वारा घटना के बाद कुलदीप साहू को NSUI का नेता बताने पर खंडन किया था। इतना ही नहीं चौधरी ने इसका वीडियो जारी कर कहा था कि मौका मिला तो जो अपराधी हैं, उसके विरोध में डटकर खड़ा रहूंगा और न्‍याय दिलाने के लिए डटे रहेंगे।

सोशल मीडिया पर किया पोस्‍ट

https://twitter.com/BJP4CGState/status/1846571820419252440

इधर बीजेपी ने आरोपी (Surajpur Double Murder Case) कुलदीप साहू और सीके चौधरी व भिलाई विधायक देवेंद्र यादव की फोटो सोशल मीडिया के 'X' हैंडल बीजेपी छत्‍तीसगढ़ से पोस्ट किया। इसमें लिखा-खूब जमेगा रंग जब जेल में बैठेंगे तीन यार, होंगे हर अपराधी जेल में, ज़ीरो टॉलरेंस है 'विष्णु सरकार’।

Advertisment

चार आरोपियों की रिमांड

पुलिस ने जिन आरोपियों को अरेस्‍ट (Surajpur Double Murder Case) किया है, उनमें मुख्‍य आरोपी कुलदीप साहू (28) निवासी पुराना बाजार, सूरजपुर। आर्यन विश्वकर्मा उर्फ गोल्डी (20) निवासी पुराना बाजार सूरजपुर। फूल सिंह उर्फ रिंकू सिंह (28) निवासी पुराना बाजार सूरजपुर। चंद्रकांत चौधरी उर्फ सीके चौधरी (28) निवासी ग्राम नेवरा सूरजपुर। सूरज साहू (23) ग्राम करंवा चौकी लुटेरी सूरजपुर को अरेस्‍ट किया है।

पुलिस के द्वारा चार आरोपियों की दो दिन के लिए रिमांड ली गई है। इसको लेकर पुलिस ने हत्याकांड के आरोपियों को सूरजपुर CJM डायमंड कुमार लहरे की कोर्ट में पेश किया था। जहां से चार आरोपी कुलदीप साहू, फुलसिंह उर्फ रिंकू सिंह, चंद्रकांत चौधरी (सीके चौधरी) और सूरज साहू की रिमांड ली है। ये पुलिस रिमांड पर 18 अक्‍टूबर तक रहेंगे।

ये खबर भी पढ़ें: छत्‍तीसगढ़ में प्रोफेसर्स भर्ती: रविशंकर शुक्‍ल यूनिवर्सिटी में 60 पदों पर भर्ती, दोबारा शुरू हुई आवेदन की प्रक्रिया

Advertisment

NSUI जिलाध्‍यक्ष पद से हटाया

Surajpur Double Murder Case

डबल मर्डर केस में पुलिस (Surajpur Double Murder Case) ने एनएसयूआई जिलाध्‍यक्ष चंद्रकांत चौधरी को भी अरेस्‍ट किया है। चौधरी की गिरफ्तारी के बाद NSUI ने उसे पद से हटा दिया है। NSUI प्रदेश प्रभारी आकाश चौधरी ने जानकारी दी कि सूरजपुर में पुलिसकर्मियों के परिवारजनों की हत्या के मामले में अरेस्‍ट मुख्य आरोपी के साथ चंद्रकांत भी शामिल है। इसकी जानकारी पुलिस पीसी से मिली है। इसके बाद इस मामले को गंभीरता से लेते हुए उसे पद से हटा दिया है।

पत्‍नी-बेटी को चाकू से गोदा

IG अंकित गर्ग ने जानकारी दी कि हेड कॉन्स्टेबल तालिब शेख के घर मुख्‍य आरोपी (Surajpur Double Murder Case) कुलदीप साहू, सीके चौधरी और रिंकू सिंह पहुंचे थे। उन्‍होंने पत्नी और बेटी की हत्‍या सब्जी काटने वाले चाकू से की थी। दोनों के शरीर पर चाकू से कई वार किए थे। इससे दोनों की मौत हो गई थी। 13 अक्टूबर को रात के समय जब तालिब शेख अपने घर गए तो सीढ़ियों पर खून बिखरा हुआ था। घर में उनकी पत्नी मेहनाज और बेटी आलिया नहीं थीं। घर में सामान बिखरा हुआ था। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। IG ने जानकारी दी कि आरोपी तालिब को मारने के लिए गए थे, लेकिन वह नहीं मिला तो पत्‍नी-बेटी को मार दिया।

ये खबर भी पढ़ें: Chief Justice Of India: जस्टिस संजीव खन्ना होंगे सुप्रीम कोर्ट के अगले चीफ जस्टिस, 10 नवंबर को संभालेंगे पदभार

Advertisment
chhattisgarh news hindi news bjp chhattisgarh CG news Bansal News CG Politics cg politics news MLA Devendra Yadav सूरजपुर हत्याकांड पर सियासत Surajpur murder case Surajpur Double Murder Case
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें