हाइलाइट्स
भटगांव विधानसभा से रहे हैं विधायक
अकेले एसयूवी ड्राइव कर रहे थे MLA
शपथ ग्रहण समारोह में जा रहे थे
Congress MLA Parasnath Rajwada accident: सूरजपुर जिले के भटगांव के पूर्व विधायक और कांग्रेस नेता पारसनाथ राजवाड़े एक सड़क हादसे में घायल हो गए हैं। घटना के बाद उन्हें तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उपचार के बाद उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। अस्पताल में उनके समर्थक और परिचित मौजूद हैं।
जानकारी के मुताबिक, पारसनाथ राजवाड़े नगर पालिका अध्यक्ष के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने जा रहे थे। वे अकेले ही एसयूवी ड्राइव करते हुए सूरजपुर की ओर जा रहे थे। इसी दौरान उनकी कार अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे एक गड्ढे में जा गिरी। हादसे के बाद उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया।
पूर्व विधायक की हालत स्थिर
फिलहाल पारसनाथ राजवाड़े की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। हादसे की सूचना मिलते ही उनके समर्थक और परिचित अस्पताल पहुंचे और उनकी सेहत की जानकारी ली। बता दें कि पारसनाथ राजवाड़े भटगांव विधानसभा के पूर्व विधायक और संसदीय सचिव रह चुके हैं। उनका कांग्रेस पार्टी में महत्वपूर्ण योगदान रहा है। इस हादसे के बाद उनके समर्थकों और स्थानीय नेताओं ने उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की गई।
ये खबर भी पढ़ें: CG Religion Conversion Case: रायपुर में धर्मांतरण को लेकर बवाल, बजरंग दल ने विरोध में की तोड़फोड़, कारों के शीशे तोड़े
ये खबर भी पढ़ें: Chhattisgarh Tourism: गर्मी की छुट्टियों में जाएं छत्तीसगढ़ के कश्मीर, प्राकृतिक सौंदर्य; रहस्य-रोमांच से भरपूर जगह