रायपुर। कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत राजधानी रायपुर पहुंची। जहां उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेस में बीजेपी पर जमकर निशाना साधा।
सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि, चुनाव आते ही बीजेपी जुमलों की बारिश करती है। ये चुनाव रबड़ी और रेवड़ी के बीच खड़ा है।
अडानी की थाली में रबड़ी परोसती बीजेपी
कांग्रेस ने लोगों के लिए काम करती है। जबकि बीजेपी अडानी की थाली में रबड़ी परोसती है। वहीं इस दौरान सुप्रिया श्रीनेत ने भूपेश बघेल के सरकार की जमकर तरीफ की।
ईडी की छोपमारी पर बीजेपी को घेरा
वहीं उन्होंने राज्य में ईडी की छोपमारी पर भी बीजेपी को घेरा सुप्रिया ने कहा कि जहां गैर भाजपा सरकारें काम कर रही हैं, वहां ईडी कार्रवाई करती है।
उन्होंने विधानसभा 2023 के साथ 2024 में लोकसभा चुनाव में भी कांग्रेस गठबंधन की सरकार बनने का दावा किया।
LIVE: राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रीमती सुप्रिया श्रीनेत जी द्वारा महत्वपूर्ण प्रेसवार्ता (राजीव भवन, रायपुर) https://t.co/9a2E4uRn2u
— INC Chhattisgarh (@INCChhattisgarh) October 25, 2023
पांच राज्यों बनेगी कांग्रेस
इस दौरान उन्होंने दावा किया कि पांच राज्यों जिनमें मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान तेलंगाना और मिजोरम शामिल हैं वहां पर कांग्रेस पार्टी की सरकार बनेगी।
उन्होंने कहा कि मैं भगवान राम की नगरी अयोध्या से हूं, अब तक मुझे प्रदेश के रामगमन पथ की जानकारी नहीं थी।
पीएम पत्रकारों के सवालों से डरते हैं : श्रीनेत
लेकिन भूपेश बघेल ने उनको बताया तब उन्हें पता चला कि कांग्रेस सरकार में ही रामगमन पथ का निर्माण कार्य हुआ है।
श्रीनेत ने आगे कहा कि देश के पीएम पत्रकारों के सवालों से डरते हैं, देश में आज प्रधानमंत्री ने बेरोजगारी, महंगाई और आर्थिक असमानता बढ़ाई है।
ये भी पढे़ें :
Migraine Prevention Tips: सर्दियों में बढ़ जाता है माइग्रेन का दर्द, इन उपायों से पाएं जल्द आराम
MP Weather Update: बदलता मौसम, पांच जिलों में पारा 14 डिग्री से नीचे, हिल स्टेशन पचमढ़ी रहा सबसे ठंडा
रायपुर न्यूज, छत्तीसगढ़ न्यूज, छत्तीसगढ़ चुनाव 2023, छत्तीसगढ़ कांग्रेस, सुप्रिया श्रीनेत प्रेस कॉन्फ्रेंस रायपुर, Raipur News, Chhattisgarh News, Chhattisgarh Election 2023, Chhattisgarh Congress, Supriya Shrinet Press Conference Raipur,