Advertisment

Chhattisgarh Election 2023: सुप्रिया श्रीनेत प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोलीं- छत्तीसगढ़ के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है केंद्र

रायपुर। कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत राजधानी रायपुर पहुंची। जहां उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेस में बीजेपी पर जमकर निशाना साधा।

author-image
Agnesh Parashar
Chhattisgarh Election 2023: सुप्रिया श्रीनेत प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोलीं- छत्तीसगढ़ के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है केंद्र

रायपुर। कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत राजधानी रायपुर पहुंची। जहां उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेस में बीजेपी पर जमकर निशाना साधा।

Advertisment

सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि, चुनाव आते ही बीजेपी जुमलों की बारिश करती है। ये चुनाव रबड़ी और रेवड़ी के बीच खड़ा है।

अडानी की थाली में रबड़ी परोसती बीजेपी

कांग्रेस ने लोगों के लिए काम करती है। जबकि बीजेपी अडानी की थाली में रबड़ी परोसती है। वहीं इस दौरान सुप्रिया श्रीनेत ने भूपेश बघेल के सरकार की जमकर तरीफ की।

ईडी की छोपमारी पर बीजेपी को घेरा

वहीं उन्होंने राज्य में ईडी की छोपमारी पर भी बीजेपी को घेरा सुप्रिया ने कहा कि जहां गैर भाजपा सरकारें काम कर रही हैं, वहां ईडी कार्रवाई करती है।

Advertisment

उन्‍होंने विधानसभा 2023 के साथ 2024 में लोकसभा चुनाव में भी कांग्रेस गठबंधन की सरकार बनने का दावा किया।

https://twitter.com/INCChhattisgarh/status/1717051250263630016

पांच राज्यों बनेगी कांग्रेस

इस दौरान उन्होंने दावा किया कि पांच राज्यों जिनमें मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान तेलंगाना और मिजोरम शामिल हैं वहां पर कांग्रेस पार्टी की सरकार बनेगी।

उन्होंने कहा कि मैं भगवान राम की नगरी अयोध्या से हूं, अब तक मुझे प्रदेश के रामगमन पथ की जानकारी नहीं थी।

Advertisment

पीएम पत्रकारों के सवालों से डरते हैं : श्रीनेत

लेकिन भूपेश बघेल ने उनको बताया तब उन्हें पता चला कि कांग्रेस सरकार में ही रामगमन पथ का निर्माण कार्य हुआ है।

श्रीनेत ने आगे कहा कि देश के पीएम पत्रकारों के सवालों से डरते हैं, देश में आज प्रधानमंत्री ने बेरोजगारी, महंगाई और आर्थिक असमानता बढ़ाई है।

ये भी पढे़ें :

Aaj ka Rashifal: इस राशि एक लोगों का प्रेम-संबंध और पारिवारिक रिश्तों का सुखद समय शुरू हो चुका है, जानें अपना राशिफल

Advertisment

Richard Roundtree Passes Away: नहीं रहें लेजेंड्री एक्टर रिचर्ड राउंडट्री, कहें जाते थे अमेरिका के पहले ब्लैक एक्शन हीरो

Migraine Prevention Tips: सर्दियों में बढ़ जाता है माइग्रेन का दर्द, इन उपायों से पाएं जल्द आराम

Israel Hamas War: आईडीएफ चीफ ने कहा- ‘हम गाजा पर जमीनी आक्रमण के लिए तैयार, बाइडेन बोले- इजरायल खुद कर सकता है निर्णय

MP Weather Update: बदलता मौसम, पांच जिलों में पारा 14 डिग्री से नीचे, हिल स्टेशन पचमढ़ी रहा सबसे ठंडा

रायपुर न्यूज, छत्तीसगढ़ न्यूज, छत्तीसगढ़ चुनाव 2023, छत्तीसगढ़ कांग्रेस, सुप्रिया श्रीनेत प्रेस कॉन्फ्रेंस रायपुर, Raipur News, Chhattisgarh News, Chhattisgarh Election 2023, Chhattisgarh Congress, Supriya Shrinet Press Conference Raipur,

raipur news chhattisgarh news छत्तीसगढ़ न्यूज chhattisgarh congress रायपुर न्यूज़ छत्तीसगढ़ कांग्रेस Chhattisgarh Election 2023 छत्तीसगढ़ चुनाव 2023 Supriya Shrinet Press Conference Raipur
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें