Advertisment

NDA Exam: सुप्रीम कोर्ट का महिलाओं के पक्ष में बड़ा फैसला, अब 5 सितंबर को NDA का परीक्षा में हो सकेंगी शामिल ....

author-image
Bansal News
NDA Exam: सुप्रीम कोर्ट का महिलाओं के पक्ष में बड़ा फैसला, अब 5 सितंबर को NDA का परीक्षा में हो सकेंगी शामिल ....

नई दिल्ली। नेशनल डिफेंस अकादमी और नवल अकादमी की परीक्षा में अब लड़कियां भी बैठ सकेंगी। बुधवार को सुप्रीम कोर्ट ने महिला अभ्यर्थियों को एनडीए परीक्षा में बैठने की अनुमति देने की मांग करने वाली याचिका पर सुनवाई करते हुए यह फैसला सुनाया। सुनवाई के दौरान सेना ने अपना पक्ष रखते हुए कहा कि यह एक नीतिगत निर्णय है, जिस पर जस्टिस संजय किशन कौल और हृषिकेश रॉय की खंडपीठ ने कहा कि यह नीतिगत निर्णय "लिंग भेदभाव" पर आधारित है।

सुप्रीम कोर्ट ने अपना अंतरिम आदेश पारित करते हुए कहा कि महिलाओं को 5 सितंबर को होने वाली राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (NDA) परीक्षा में शामिल होने दिया जाए। साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि दाखिले कोर्ट के अंतिम आदेश के अधीन होंगे।

Advertisment
supreme court Indian Army UPSC Education Hindi News Education News in Hindi NDA big decision of Supreme court Girls exam NDA Exam NDA exam for girls NDA Exam news now 12th pass girls give NDA Exam upsc nda
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें