Advertisment

Supreme Court: इतिहास में दर्ज हुआ आज का दिन, तीन महिला जज सहित नौ न्यायाधीश ने एक साथ ली शपथ

देश के प्रधान न्यायाधीश एनवी रमना ने आज यानी मंगलवार को तीन महिला न्यायाधीश सहित नौ नए जजों को Supreme Court उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश...

author-image
Bansal News
Supreme Court: इतिहास में दर्ज हुआ आज का दिन, तीन महिला जज सहित नौ न्यायाधीश ने एक साथ ली शपथ

नई दिल्ली। देश के प्रधान न्यायाधीश एनवी रमना ने आज यानी मंगलवार को तीन महिला न्यायाधीश सहित नौ नए जजों को Supreme Court उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश के रूप में पद की शपथ दिलाई। बता दें कि, शीर्ष अदालत के इतिहास में यह पहली बार है जब नौ न्यायाधीश एक साथ पद की शपथ ली।

Advertisment

इस दौरान, न्यायमूर्ति ए.एस. ओका, विक्रम नाथ, जे.के. माहेश्वरी, हिमा कोहली, बी.वी. नागरत्ना, सी.टी. रविकुमार, एम.एम. सुंदरेश, बेला एम. त्रिवेदी Supreme Court और पी.एस. नरसिम्हा ने सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश के रूप में शपथ ली।

https://twitter.com/AHindinews/status/1432579951958630403

आमतौर पर सीजेआइ के कोर्ट रूम में होने वाला यह कार्यक्रम इस बार Supreme Court कुछ अलग था, क्योंकि शपथ ग्रहण समारोह उच्चतम न्यायालय के अतिरिक्त भवन परिसर के सभागार में संपन्न हुआ। परंपरागत रूप से नए न्यायाधीशों को पद की शपथ प्रधान न्यायाधीश के अदालत कक्ष में दिलाई जाती है।

इसके साथ ही, इस ऑडिटोरियम में 900 लोगों के बैठने की व्यवस्था है। साथ ही पहली बार जजों के शपथ ग्रहण कार्यक्रम का दूरदर्शन पर सीधा प्रसारण भी किया गया। नौ नए न्यायाधीशों के शपथ लेने के साथ उच्चतम न्यायालय में प्रधान न्यायाधीश सहित न्यायाधीशों की संख्या 33 हो गई है। सर्वोच्च न्यायालय में सीजेआइ समेत कुल 34 न्यायाधीश Supreme Court हो सकते हैं।

Advertisment
hindi news Breaking News supreme court latest news hindi samachar National Hindi News सुप्रीम कोर्ट supreme court of india Supreme Court judge CJI cji nv raman supreme court judge oath सीजेआई
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें