Advertisment

SC: सुप्रीम कोर्ट ने सड़क दुर्घटना पीड़ितों को दी राहत, समय-सीमा समाप्त होने पर अब खारिज नहीं होंगी मुआवजा याचिकाएं

Supreme Court Road Accident Case: सड़क दुर्घटनाओं में मारे गए या घायल हुए लोगों और उनके परिवार वालों को सुप्रीम कोर्ट ने बड़ी राहत दी है।

author-image
anjali pandey
SC: सुप्रीम कोर्ट ने सड़क दुर्घटना पीड़ितों को दी राहत, समय-सीमा समाप्त होने पर अब खारिज नहीं होंगी मुआवजा याचिकाएं

Supreme Court Motor Accident Claim: सड़क दुर्घटनाओं में मारे गए या घायल हुए लोगों और उनके परिवार वालों को सुप्रीम कोर्ट ने बड़ी राहत दी है। शीर्ष अदालत ने देशभर के सभी मोटर दुर्घटना दावा न्यायाधिकरणों (MACT) और उच्च न्यायालयों को निर्देश दिया है कि अब वे समय-सीमा समाप्त होने के आधार पर मुआवजा याचिकाओं को खारिज न करें।

Advertisment

मोटर वाहन अधिनियम की धारा 166(3) पर सुनवाई

Supreme Court reprimands Centre for delay in scheme for road accident victims लोग मर रहे हैं; सड़क दुर्घटना पीड़ितों के लिए नई योजना में देरी करने पर केंद्र को सुप्रीम फटकार, India News in Hindi - Hindustan

यह अंतरिम आदेश मोटर वाहन अधिनियम, 1988 की धारा 166(3) को चुनौती देने वाली याचिका पर सुनवाई के दौरान दिया गया। इस धारा में दुर्घटना की तारीख से छह महीने के अंदर दावा दायर करने की समय-सीमा तय की गई थी, जिसे 2019 के संशोधन से जोड़ा गया था। जस्टिस अरविंद कुमार और जस्टिस एनवी अंजारिया की पीठ ने कहा कि इस प्रावधान को चुनौती देने वाली कई याचिकाएं अभी लंबित हैं।

अंतिम निर्णय तक रोक

पीठ ने स्पष्ट किया कि जब तक इस मामले पर अंतिम निर्णय नहीं आ जाता, तब तक विलंब के आधार पर कोई भी याचिका अस्वीकार नहीं की जाएगी। अधिवक्ता राजेश खंडेलवाल ने इस आदेश को हजारों पीड़ित परिवारों के लिए बड़ी राहत बताया। उन्होंने कहा कि अब वे बिना समय की बाधा के न्याय पाने का अवसर हासिल कर सकेंगे।

ये भी पढ़ें:  Pachmarhi : खुली जीप में जंगल सफारी पर निकले राहुल, जानें बंसल न्यूज पर क्या बोले राहुल गांधी

Advertisment

देश और MP में लंबित दावों की स्थिति

देश भर में 10.46 लाख मोटर दुर्घटना दावे लंबित हैं, जिनमें से केवल 29% का निपटारा हो पाया है। इन लंबित दावों का कुल आर्थिक भार 80,455 करोड़ रुपये है। वहीं मध्य प्रदेश में 50 हजार से अधिक ऐसे केस लंबित हैं। इसमें अकेले इंदौर में 10 हजार और भोपाल में 9 हजार से अधिक मामले लंबित हैं।

ये भी पढ़ें: Gold Price Today: एक हफ्ते में 1160 रुपए सस्ता हुआ सोना, चांदी में आई तेजी, जानें आज के ताजा रेट

सुप्रीम कोर्ट सुप्रीम कोर्ट आदेश सड़क दुर्घटना मुआवजा supreme court road accident case accident compensation claim motor accident claim tribunal MACT news motor vehicles act 166(3) road accident victims relief supreme court latest order accident claim time limit सड़क दुर्घटना दावा
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें