Mahua Moitra: संसद में पैसे लेकर सवाल पूछने के मामले में संसद की सदस्यता गवाने वाली पश्चिम बंगाल की सांसद महुआ मोइत्रा की मुश्किलें एक बार फिर बढ़ती नजर आ रहीं हैं.
दरअसल महुआ मोइत्रा पर संसद में सवाल पूछने के बदले पैसे लेने के आरोप लगे थे.जिस व्यक्ति ने महुआ मोइत्रा पर आरोप लगाए थे अब उसी व्यक्ति ने महुआ मोइत्रा पर अवैध निगरानी करवाने के आरोप लगायें हैं.
संबंधित खबर:
Mahua Moitra: ‘कैश फॉर क्वेरी’ मामले के कारण महुआ मोइत्रा की संसद सदस्यता रद्द, जा सकती हैं जेल
सुप्रीम कोर्ट से नहीं मिली राहत
पैसे लेकर संसद में सवाल पूछने के मामले में लोकसभा से TMC सांसद महुआ मोइत्रा को निष्कासित कर दिया गया था.
लेकिन महुआ मोइत्रा ने सुप्रीम कोर्ट में सभा की कार्यवाही में हिस्सा लेने के लिए इजाजत मांगी थी.
सुप्रीम कोर्ट ने कार्यवाही में शामिल होने की इजाजत को ठुकराते हुए निष्कासन के फैसले पर अंतरिम रोक लगाने से इनकार कर दिया है.
कोर्ट का कहना है की महुआ मोइत्र को फिलहाल अंतरिम राहत नहीं दी जा सकती है.
Mahua Moitra: महुआ मोइत्रा ने दर्शन हीरानंदानी पर उठाए सवाल, जानिए क्या-क्या कहा
पूर्व प्रेमी की फोन नंबर से ट्रैकिंग
पहले महुआ मोइत्रा पर पैसे लेकर सवाल पूछने का आरोप लगा था. लेकिन अब सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता जय अनंत देहाद्राई ने महुआ मोइत्रा पर अपने पूर्व प्रेमी की निगरानी कराने का आरोप लगाया है।
इस मामले में उन्होंने 29 दिसंबर को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और सीबीआई निदेशक प्रवीण सूद को एक पत्र भी लिखा था।
जिसमें उन्होंने बताया टीएमसी नेता अपने पूर्व प्रेमी को उनके फोन नंबर की मदद से ट्रैक कर रहीं हैं। इसके अलावा बंगाल पुलिस के बड़े अधिकारियों से कॉल डिटेल रिकॉर्ड भी ले रही है।
ये भी पढ़ें:
CG News: सौरव गांगुली ने की सीएम साय से मुलाकात, छत्तीसगढ़ के स्टेडियम पर कही बड़ी बात
Bilaspur Crime News: बिलासपुर में गैस रिफिलिंग का अवैध कारोबार, हो सकता है खंडवा जैसा अग्निकांड
CG News: नशे के लिए पैसे नहीं देने पर बेटे ने की मां की हत्या, रेलवे स्टेशन से आरोपी गिरफ्तार