Advertisment

देशभर में बुलडोजर एक्‍शन पर सुप्रीम कोर्ट की रोक: कहा- हमारी अनुमति से ही लें एक्शन, सिर्फ इन मामलों में कार्रवाई की छूट

Supreme Court Stayed on Bulldozer Action:  सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को एक महत्वपूर्ण आदेश जारी करते हुए पूरे देश में बुलडोजर एक्शन पर रोक लगा

author-image
Aman jain
Supreme Court Stayed on Bulldozer Action

Supreme Court Stayed on Bulldozer Action

Supreme Court Stayed on Bulldozer Action:  सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को एक महत्वपूर्ण आदेश जारी करते हुए पूरे देश में बुलडोजर एक्शन पर रोक लगा दी है। यह आदेश उत्तर प्रदेश समेत अन्य राज्यों में बुलडोजर की कार्रवाई के खिलाफ दाखिल जमीयत उलेमा ए हिंद की याचिका पर सुनवाई के दौरान दिया गया।

Advertisment

जस्टिस बी आर गवई और जस्टिस के वी विश्वनाथन की बेंच ने इस मामले की सुनवाई करते हुए निर्देश दिए हैं, जिससे राज्यों में चल रही बुलडोजर कार्रवाई पर अस्थायी रोक लग गई है। कोर्ट ने यह फैसला न्यायिक प्रक्रिया और कानून का पालन सुनिश्चित करने के लिए दिया है। आपको बता दें कि ये रोक 1 अक्‍टूबर 2024 तक लगाई गई है।

publive-image

सुप्रीम कोर्ट में लगाई थी याचिका

सुप्रीम कोर्ट में बुलडोजर एक्शन को लेकर दायर की गई जनहित याचिका में मांग की गई है कि जहां-जहां गलत बुलडोजर कार्रवाई से लोगों को नुकसान हुआ है। उन पीड़ितों को मुआवजा दिया जाए। याचिका में यह भी अनुरोध किया गया है कि बुलडोजर एक्शन में शामिल अधिकारियों और इससे पीड़ित लोगों के नाम सार्वजनिक किए जाएं।

इस याचिका में केंद्र सरकार, सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को पक्षकार बनाया गया है, ताकि पूरे देश में इस तरह की कार्रवाइयों पर पारदर्शिता सुनिश्चित हो सके और किसी भी प्रकार की अनुचित कार्रवाई के खिलाफ पीड़ितों को न्याय मिल सके।

Advertisment

जनहित याचिका में सुप्रीम कोर्ट से यह अनुरोध किया गया है कि बुलडोजर एक्शन के लिए एक सख्त प्रक्रिया निर्धारित की जाए। याचिका में मांग की गई है कि देशभर में बुलडोजर कार्रवाई केवल जिला जजों या मजिस्ट्रेट की मंजूरी से ही की जा सके।

इसके अलावा, याचिका में यह भी कहा गया है कि बुलडोजर एक्शन किसके खिलाफ और क्यों लिया जा रहा है, इसकी जानकारी सार्वजनिक की जानी चाहिए। इसका उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि बुलडोजर कार्रवाई न्यायिक निगरानी में हो और किसी भी प्रकार की अनुचित या मनमानी कार्रवाई न हो सके, जिससे लोगों को गलत तरीके से नुकसान न पहुंचे।

कोर्ट ने दिए सख्‍त निर्देश (Supreme Court Stayed on Bulldozer Action)

सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान सॉलिसिटर जनरल (SG) तुषार मेहता ने दलील दी कि बुलडोजर कार्रवाई पूरी तरह से कानूनी प्रक्रिया का पालन करते हुए की गई है, और किसी विशेष समुदाय को टारगेट करने का आरोप गलत है। उन्होंने कहा कि इस मामले में एक गलत नैरेटिव फैलाया जा रहा है।

Advertisment

इस पर जस्टिस के वी विश्वनाथन ने स्पष्ट किया कि कोर्ट बाहरी बहसों या आरोपों से प्रभावित नहीं होता है। उन्होंने कहा कि कोर्ट इस बहस में नहीं जाएगा कि किसी विशेष समुदाय को निशाना बनाया जा रहा है या नहीं, लेकिन अगर किसी भी गैरकानूनी विध्वंस का एक भी मामला सामने आता है, तो यह संविधान की भावना के खिलाफ होगा और इस पर ध्यान दिया जाएगा।

publive-image

इन मामलों में कार्रवाई की छूट

सुप्रीम कोर्ट ने बुलडोजर कार्रवाई पर अस्थायी रोक लगाते हुए कहा कि देशभर में अगले आदेश तक बिना न्यायिक प्रक्रिया के किसी भी तोड़फोड़ की कार्रवाई नहीं की जाएगी। हालांकि, कोर्ट ने स्पष्ट किया कि यह आदेश पब्लिक रोड, गलियां, जलाशय, फुटपाथ, रेलवे लाइन और अन्य सार्वजनिक स्थानों पर किए गए अवैध कब्जों पर लागू नहीं होगा।

सुप्रीम कोर्ट ने यह भी कहा कि "बुलडोजर न्याय" का महिमामंडन और दिखावे के लिए की जाने वाली कार्रवाइयों की अनुमति नहीं दी जा सकती, जिससे यह सुनिश्चित किया जा सके कि कार्रवाई केवल कानूनी प्रक्रिया के तहत हो और मनमानी न हो।

Advertisment

यह भी पढ़ें- Chhattisgarh Honey Trap Case: रवीना टंडन के हनी ट्रैप में फंसे व्‍यापारी-अफसर, अश्‍लील वीडियो बनाकर करते थे ब्‍लैकमेल

supreme court सुप्रीम कोर्ट Bulldozer action बुलडोजर एक्शन
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें