Brazil SC Ban X: ब्राजील सुप्रीम कोर्ट और TESLA CEO Elon Musk के बीच लंबे समय से चल रहे विवाद के बाद Musk के एक्स प्लेटफॉर्म (Twitter) ने काम करना बंद कर दिया है, जिसके बाद अब ब्राजील यूजर्स एक्स की सर्विस का लाभ नहीं उठा पाएंगे। यह सर्विस मोबाइल और वेब वर्जन दोनों पर बंद कर दी गई है। ब्राजील के उच्चतम न्यायालय के जज जस्टिस एलेक्जेंडर डि मोरियस ने पूरे देश में एक्स को बैन करने के आदेश जारी किया है। यह फैसला शुक्रवार को दिया गया था। ब्राजील में एक्स पर आरोप लगे हैं कि वह ब्राजील में तख्तापलट की खबरें व लोकतंत्र को कमजोर करने वाले कंटेट को बढ़ावा दे रहे हैं।
Investing in Brazil under their current administration is insane. When there is new leadership, that will hopefully change. https://t.co/Wnmhwi8BzD
— Elon Musk (@elonmusk) September 1, 2024
ब्राजील सुप्रीम कोर्ट के जज जस्टिस डि मोरियस ने बुधवार को Elon Musk की एक्स कंपनी को आदेश दिया था कि वह 24 घंटे के भीतर एक कानूनी अधिकारी को अपॉइंट करें, लेकिन उनके द्वारा ऐसा नहीं किया गया। इसके बाद ब्राजील के सुप्रीम फेडरल कोर्ट (STF) ने शुक्रवार को पूरे देश में एख्स को बैन करने के आदेश को जारी किया और 18 मिलियन रियाल (भारतीय रुपए में 40 करोड़) का जुर्माना भी लगाया है।
Google और Apple को भी आदेश
ब्राजील की कोर्ट ने नेशनल टेलकम्युनिकेशन एजेंसी को 24 घंटों के भीतर ब्लॉक करने का आदेश दिया है। साथ ही Google और Apple को भी ऑनलाइन प्ले स्टोर्स से X ऐप को पांच दिन के अंदर हटाने के आदेश दिए हैं। वहीं, इस पूरे मुद्दे के बाद Elon Musk ने एक्स पर एक पोस्ट को शेयर करके कहा कि ब्राजील के वर्तमान प्रशासन के तहत निवेश करना पागलपन है। जब नई लीडरशिप आएगी, तब इसमें बदलाव आएगा।
बैन के बाद इस्तेमाल करने पर लगेगा जुर्माना
कोर्ट ने अपने आदेश में आगे कहा कि बैन के बावजूद अगर कोई कंपनी या संस्था एक्स को चलाने के लिए VPN या किसी दूसरे ऐप्स का इस्तेमाल करती है, तो उनपर 50 हजार रियाल (भारतीय रुपए में 11 लाख) का जुर्माना लगाया जाएगा।
वहीं, दूसरी ओर Elon Musk का एक्स आरोप लगा चुका है कि कभी पुराने कानूनी अधिकारी को जेल में डालने की धमकियां मिलती रही हैं। इसी कारण 24 घंटे के भीतर कानूनी अधिकारी को नियुक्त करने की डेडलाइन के बावजूद भी Elon Musk ने किसी की नियुक्ती नहीं की।
ये भी पढ़ें- Apple iPhone: iPhone 16 सीरीज में हो सकते हैं ये 5 बड़े बदलाव, AI से लेकर नए चिपसेट समेत मिलेंगे कई दमदार फीचर्स