Advertisment

SIT को नहीं ट्रांसफर होगी Adani Hindenburg Case की जांच, सुप्रीम कोर्ट ने सुनाया फैसला

सुप्रीम कोर्ट ने अAdani Hindenburg Case में फैसला सुना दिया है.जांच के लिए सुप्रीम कोर्ट ने सेबी को 3 महीने का समय और दिया है.

author-image
Manya Jain
SIT को नहीं ट्रांसफर होगी Adani Hindenburg Case की जांच, सुप्रीम कोर्ट ने सुनाया फैसला

Adani Hindenburg Case: सुप्रीम कोर्ट ने अडानी-हिंडनबर्ग मामले में फैसला सुना दिया है. अडानी-हिंडनबर्ग मामले (Adani Hindenburg Case) की जांच के लिए सुप्रीम कोर्ट ने सेबी को 3 महीने का समय और दिया है.

Advertisment

सेबी द्वारा 24 मामलों में से 22 मामले की जांच पूरी हो गई है. बाकि मामलों के लिए सुप्रीम कोर्ट ने सेबी को 3 महीने का समय दिया है.

सुप्रीम कोर्ट का कहना है कि सेबी द्वारा अब तक हुई जांच में कोई गलती नही है. जिससे प्रशांत भूषण सहित अन्य लोगों की याचिका को ख़ारिज किया जाता है.

SIT नहीं SEBI करेगी जांच

बता दें सुप्रीम कोर्ट में चीफ जस्टिस की अध्यक्षता वाली 3 सदस्यीय बेंच ने फैसला सुनाया है.

Advertisment

सुप्रीम कोर्ट ने अडानी-हिंडनबर्ग मामले की जांच का अधिकार SIT को नहीं दिया जाएगा. बताया जा रहा है कि SIT को जांच अधिकार न मिलने से उद्योगपति गौतम अडानी के लिए राहत मिल सकती है.

https://twitter.com/ANI/status/1742413428390834355

संबंधित खबर: 

Adani Group: अडाणी समूह के खिलाफ एक और रिपोर्ट, शेयरों के दाम चढ़ाने के लिए हेराफेरी के आरोप

सुप्रीम कोर्ट ने पिछली सुनवाई में भी टिप्पणी दी थी कि हिंडनबर्ग (Adani Hindenburg Case) रिपोर्ट को लेकर कोई ठोस सबूत नहीं मिले हैं.

Advertisment

लेकिन वकील प्रशांत भूषण समेत अन्य याचिकाकर्ताओं का दावा था कि SEBI  अडानी-हिंडनबर्ग रिपोर्ट की जांच ठीक तरह से नहीं कर रही है.

जिस वजह से याचिकाकर्ताओं ने जांच SIT को सौंपने की बात कही थी. लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने SIT को जांच सौंपने का कोई आधार नहीं माना है.

सुप्रीम कोर्ट ने सेबी को माना सक्षम एजेंसी

सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले में हिंडनबर्ग-अडानी मामले के लिए सेबी को सक्षम माना है. सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले में कहा है कि इस मामले की जांच सेबी ही करेगी.

Advertisment

जांच को SIT को ट्रांसफर नहीं किया जाएगा. इसलिए हमें इसमें दखल देने की जरूरत नहीं है.

साथ ही सुप्रीम कोर्ट द्वारा एक्सपर्ट कमेटी के सदस्यों पर उठाये गए सवालों को खारिज किया गया है.

मीडिया रिपोर्ट्स के आधार पर SEBI की जांच पर संदेह करना या किसी निष्कर्ष पर पहुंचना सही नहीं है. इस तरह से सुप्रीम कोर्ट से अडानी को बड़ी राहत मिली है.

adani hindenburg gautam adaani investigation not transferred to sit investigation of adani hindenburg case supreme court gave order
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें