Advertisment

NEET Paper Leak: सुप्रीम कोर्ट ने इस वजह से नीट परीक्षा नहीं की रद्द! NTA को लगाई फटकार, बोले-जल्द खामियों को करें दूर

NEET Paper Leak: नीट पेपर को रद्द नहीं करने के पीछे का कारण शीर्ष अदालत ने विस्तार से बताया। साथ ही कोर्ट ने एनटीए को फटकार भी लगाई है।

author-image
aman sharma
NEET Paper Leak: सुप्रीम कोर्ट ने इस वजह से नीट परीक्षा नहीं की रद्द! NTA को लगाई फटकार, बोले-जल्द खामियों को करें दूर

NEET Paper Leak: सुप्रीम कोर्ट ने नीट-यूज पेपर लीक के आरोपों के बाद भी परीक्षा (NEET Paper Leak) को रद्द नहीं किया है। वहीं, शुक्रवार को उच्चतम न्यायालय ने इसको लेकर विस्तार से कहा कि इस मामले में कोई व्यवस्थागत खामी नहीं पाई गई है। ऐसे में इसे रद्द करने से उन लाखों स्टूडेंट्स के हित प्रभावित होते हैं, जो एग्जाम में बैठे थे।

Advertisment

इसके अलावा परीक्षा में उत्तीर्ण करने वाले छात्रों के मनोबल पर भी विपरीच असर पड़ेगा। अदालत ने आगे कहा कि इसकी पूरी जांच से यह पता चला है कि पेपर लीक पटना और हजारीबाग तक ही सीमित रथा। इसका कोई बड़ा व्यापक असर नहीं था, जैसे की शुरुआत में दावे किए जा रहे थे।

छात्रों के हित में लिया फैसला- कोर्ट

उच्चतम न्यायालय ने इसके बाद कहा कि हमने अपने निर्णय में नेशनल टेस्ट एजेंसी (NEET Paper Leak) की सभी खामियों पर बात की है। हम स्टूडेंट्स के हित में एनटीए की खामियों को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है। पीठ ने कहा कि केंद्र सरकार को नीट परीक्षा की सभी खामियां इसी साल दूर कर लेनी चाहिए ताकि ऐसा दोबारा कभी न हो सके।

इसके साथ ही शीर्ष न्यायालय ने कहा कि इसरो के पूर्व चीफ के. राधाकृष्णन की अध्यक्षता वाली कमेटी को रिपोर्ट सौंपने के लिए 30 सितंबर तक का वक्त दिया गया है। देश में प्रतियोगी और प्रवेश परीक्षाओं के आयोजन में क्या-क्या सुधार करने चाहिए। इसपर सुझाव देने के लिए इस पैनल का गठन किया गया है।

Advertisment

कोर्ट ने दी NTA को नसीहत

सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि यह कमेटी नेशनल टेस्ट एजेंसी (NEET Paper Leak) के कामकाज की भी समीक्षा करेगी और एग्जाम में सुधार की सिफारिश भी करेगी। इस दौरान न्यायालय ने एनटीए को नसीहत देते हुए कहा कि हमने नीट-यूजी की परीक्षा को रद्द नहीं किया है, लेकिन आपको ये खामियां खत्म करनी होंगी। बता दें कि गुरुवार को ही नीट यूजी पेपर लीक मामले की जांच कर रही सीबीआई ने चार्जशीट दाखिल की है। एजेंसी ने इस मामले में 13 लोगों को आरोपी बनाया है।

सीबीआई बोली- जांच अभी जारी है, यह पहली चार्जशीट

सीबीआई ने कहा कि यह प्राथमिक चार्जशीट है और हम अभी आगे की जांच कर रहे हैं। पेपर लीक मामले में सीबीआई ने कुल छह एफआईआर दर्ज की हैं। बिहार की राजधानी पटना से लेकर हजारी बाग तक से आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। नीट-यूजी परीक्षा का आयोजन एनटीए करवाता है।

स्टूडेंट्स को इस परीक्षा के आधार पर ही एमबीबीएस, बीडीएस, आयुष और अन्य मेडिकल कोर्सेज में दाखिला मिलता है। बता दें कि इस साल देश के 571 शहरों के 4 हजार 750 सेंटर्स में पांच मई को आयोजित करवाई गई थी। इस परीक्षा में करीब 23 लाख स्टूडेंट्स ने भाग लिया था।

Advertisment

ये भी पढ़ें- एयर इंडिया एक्सप्रेस फ्रीडम सेल: सिर्फ 2 हजार से भी कम में लें पाएंगे हवाई सफर का मजा! मिलेंगी ये भी खास सुविधाएं

ये भी पढ़ें- Rahul Gandhi: राहुल गांधी के यहां ED मारेगी रेड! नेता प्रतिपक्ष ने किया खुलासा; बोले- बांह फैलाकर कर रहा हूं इंतजार

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें