Latest Updates 22 August: 22 अगस्त, शुक्रवार को देश, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में क्या-क्या होगा। ये रहे अपडेट्स…
स्ट्रीट डॉग्स पर फैसला सुनाएगा सुप्रीम कोर्ट
सुप्रीम कोर्ट 22 अगस्त, शुक्रवार को उस आदेश पर फैसला सुनाएगा, जिसमें दिल्ली-NCR की सड़कों से आवारा कुत्तों को हटाकर स्थायी रूप से शेल्टर होम में रखने का निर्देश दिया गया था। 14 अगस्त को जस्टिस विक्रम नाथ, संदीप मेहता और एन वी अंजारिया की तीन सदस्यीय स्पेशल बेंच ने सुनवाई पूरी करके फैसला सुरक्षित रख लिया था। अदालत ने 11 अगस्त को ये आदेश पारित किया था, लेकिन इसके खिलाफ कई याचिकाएं दायर हुईं थीं।
पीएम मोदी का बिहार और कोलकाता दौरा
पीएम नरेंद्र मोदी गया में लगभग 13 हजार करोड़ के विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। इसके बाद पीएम मोदी कोलकाता में नये मेट्रो रूट्स का उद्घाटन करेंगे। हावड़ा मेट्रो स्टेशन पर नए सबवे का भी उद्घाटन होगा। PM मोदी मेट्रो रूट पर जेसौर रोड से जय हिंद विमानबंदर तक मेट्रो यात्रा करेंगे।
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया गुना-शिवपुरी जाएंगे
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया गुना-शिवपुरी जाएंगे। केंद्रीय मंत्री सिंधिया बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करेंगे। वे प्रभावित लोगों से बातचीत करेंगे। राहत वितरण का और पुनर्वास का निरीक्षण करेंगे। इसके साथ ही स्थानीय प्रशासन और राहत एजेंसियों के साथ बैठक कर सकते हैं।
सीएम विष्णुदेव साय की जापान यात्रा
छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय जापान दौर पर हैं। वहां सीएम साय ओसाका में वर्ल्ड एक्सपो 2025 में शामिल होंगे। छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक धरोहर, तकनीकी विकास और व्यापार क्षमताएं इस मंच पर प्रदर्शित की जाएंगी। प्रदेश के ‘Dokra’ कला और ODOP (One District One Product) पहल को विशेषकर बुथ में शामिल किया जाएगा। जापान में मुख्यमंत्री साय निवेशकों, उद्योगपतियों और तकनीकी नेताओं से मुलाकात करेंगे। निवेश वार्ता, तकनीकी सहयोग और औद्योगिक साझेदारी पर चर्चा की जाएगी।