Advertisment

CJI BR Gavai Attack: सुप्रीम कोर्ट में CJI बी आर गवई पर वकील ने जूता फेंकने की कोशिश, कहा- 'सनातन का अपमान बर्दाश्त नही'

CJI BR Gavai Attack: सुप्रीम कोर्ट से चौंकाने वाला मामला सामने आया, जब वकील राकेश किशोर ने CJI भीषण रामकृष्ण गवई पर जूता फेंकने की कोशिश की गई।

author-image
Shaurya Verma
supreme-court-cji-gavai-par-juta-fenkne-ka-prayas-lawyer-rakesh-kishore hindi news zxc

हाइलाइट्स

  • सुप्रीम कोर्ट में CJI गवई पर जूता फेंकने की कोशिश
  • वकील राकेश किशोर को हिरासत में लिया गया
  • विवाद भगवान विष्णु की मूर्ति पर CJI की टिप्पणी से जुड़ा
Advertisment

CJI BR Gavai Attack: सुप्रीम कोर्ट मे सोमवार 6 अक्टूबर को एक चौकाने वाली घटना सामने आई है। जहां वकील राकेश किशोर ने मुख्य न्यायधीश (CJI) बी आर गवई पर जूता फेंकने की कोशिश की है। हालांकि समय रहते ही सुप्रीम कोर्ट के सुरक्षाकर्मियों ने राकेश किशोर को समय रोक लिया। जिसके बाद उन्हें तुरंत ही कोर्ट से बाहर कर दिया गया। घटना के दौरान वकील ने जोर-जोर से चिल्लाते हुए कहा, "सनातन का अपमान नहीं सहेंगे।"

सुरक्षा के अनुसार, वकील को तुरंत हिरासत में ले लिया गया और नई दिल्ली जिला DCP तथा सुप्रीम कोर्ट DCP द्वारा उसकी पूछताछ की जा रही है। इस घटना के दौरान CJI गवई ने पूरी शांति बनाए रखी और कहा, “हम इससे विचलित नहीं होते, आप लोग अपनी दलीलें जारी रखें।”

भगवान विष्णु की मूर्ति पर टिप्पणी

जानकारी के अनुसार, यह हमला उस विवाद के बाद हुआ, जो CJI गवई की खजुराहो में भगवान विष्णु की क्षतिग्रस्त मूर्ति से जुड़ी टिप्पणी को लेकर था। उन्होंने एक याचिका पर कहा था,
"जाओ और देवता से ही कुछ करने के लिए कहो, तुम कहते हो कि तुम भगवान विष्णु के कट्टर भक्त हो। यह एक पुरातात्विक स्थल है, एएसआई की अनुमति आवश्यक है।"

Advertisment

इस टिप्पणी के बाद सोशल मीडिया पर विरोध बढ़ गया और कई हिंदूवादी संगठनों ने उनकी आलोचना की। कुछ लोगों ने उनके इस्तीफे की मांग भी की।

CJI का बयान: सभी धर्मों का सम्मान

विवाद बढ़ने के बाद CJI गवई ने कहा कि उनकी टिप्पणी को सोशल मीडिया पर गलत तरीके से पेश किया गया। उन्होंने स्पष्ट किया, “मैं सभी धर्मों का सम्मान करता हूं और किसी धर्म विशेष का अपमान करने का मेरा कोई इरादा नहीं था।”

सुप्रीम कोर्ट सुरक्षा और कानूनी कार्रवाई

सुरक्षा अधिकारियों ने कहा कि कोर्ट में किसी भी प्रकार के हिंसक कदम को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस मामले में वकील राकेश किशोर के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। घटना ने सुप्रीम कोर्ट की सुरक्षा व्यवस्थाओं और कोर्ट में मौजूद सभी अधिकारियों की सतर्कता को भी उजागर किया।

Advertisment

Sonam Wangchuk SC: सोनम वांगचुक की गिरफ्तारी पर SC ने केंद्र-लद्दाख प्रशासन से मांगा जवाब, 14 अक्टूबर को अगली सुनवाई

Sonam Wangchuk SC Plea leh-hinsa-girftar-nsa- Supreme court-hearing hindi news zxc

लेह हिंसा के मामले में गिरफ्तार सोनम वांगचुक की गिरफ्तारी को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी गई है। अदालत ने इस मामले में केंद्र सरकार और लद्दाख प्रसासन से जवाब मांगा है और अगली सुनवाई 14 अक्टूबर को तय की है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें 

supreme court security protest सुप्रीम कोर्ट CJI Lawyer सीजेआई Sanatan सुरक्षा CJI BR Gavai Attack Attack on CJI in Supreme Court Lord Vishnu remark controversy security arrangements Rakesh Kishore Justice shoe attack Vishnu statue courtroom disruption जूता हमला वकील विरोध सनातन
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें