Arvind Kejriwal Bail Plea: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को राउज एवेन्यू कोर्ट ने 3 दिन की रिमांड पर CBI को सौंप दिया है। सीबीआई ने 5 दिन की कस्टडी मांगी थी। शराब घोटाला मामले में केजरीवाल को CBI ने तिहाड़ जेल से अरेस्ट किया था।
दवा साथ रख सकेंगे, घर से आएगा खाना
कोर्ट ने सीएम केजरीवाल को परमिशन दी है कि वे रोज अपनी पत्नी और वकील से आधे घंटे मुलाकात कर सकते हैं। वे अपनी दवाइयां साथ रख सकेंगे और उनके लिए घर से खाना आएगा।
केजरीवाल की तबीयत खराब
उच्चतम न्यायालय में आज (26 जून बुधवार) को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal Bail Plea) की याचिका पर सुनवाई के दौरान उनकी तबीयत खराब हो गई। वहीं, दिल्ली सीएम ने हाई कोर्ट द्वारा उनकी जमानत याचिका (Arvind Kejriwal Bail Plea) पर रोक लगाने के बाद सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था।
#WATCH | AAP leader Reena Gupta says, "The court has not given the order yet, the judge will sit again at 4:30 pm and then the order will be given. Today the CBI tried its best because there is no case, they wanted to plant some news and sensationalize it. The biggest issue is… pic.twitter.com/RZVWAOsyCt
— ANI (@ANI) June 26, 2024
एक दिन में CBI ने accused बना दिया-सुनीता केजरीवाल
इसी बीच अरविंद केजरीवाल की वाइफ सुनीता केजरीवाल ने एक्स लिखा कि पर ट्वीट कर कहा कि ED ने stay लगवा लिया। अगले ही दिन CBI ने accused बना दिया।और आज गिरफ़्तार कर लिया। पूरा तंत्र इस कोशिश में है कि बंदा जेल से बाहर ना आ जाये। ये क़ानून नहीं है। ये तानाशाही है, इमरजेंसी है।
20जून अरविंद केजरीवाल को बेल मिली। तुरंत ED ने stay लगवा लिया। अगले ही दिन CBI ने accused बना दिया।और आज गिरफ़्तार कर लिया। पूरा तंत्र इस कोशिश में है कि बंदा जेल से बाहर ना आ जाये। ये क़ानून नहीं है। ये तानाशाही है, इमरजेंसी है।
— Sunita Kejriwal (@KejriwalSunita) June 26, 2024
सीबीआई की राउज एवेन्यू कोर्ट में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी की मांग को हरी झंडी मिल गई है। पहले दिल्ली सीएम को ईडी की न्यायिक हिरासत के तहत तिहाड़ जेल में रखा गया था, वहीं, अब वह सीबीआई की हिरासत में रहेंगे।
सीबीआई ने राउस एवेन्यू कोर्ट में कहा कि अरविंद केजरीवाल से पूछताछ करना काफी महत्वपूर्ण है। दरअसल, अरविंद केजरीवाल से पूछताछ में सारा दोष दिल्ली के पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया पर डाला है, जिसके बाद सीबीआई ने कोर्ट से पांच दिन की रिमांड की मांग की है।
बता दें कि 21 मार्च 2024 को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने अरविंद केजरीवाल को शराब नीति घोटाले में गिरफ्तार किया गया था।
सुनवाई के दौरान बिगड़ी तबीयत
अरविंद केजरीवाल की सुनवाई के दौरान अचानक कोर्ट रूम में उनकी तबीयत बिगड़ गई। इसके बाद उन्हें कोर्ट से दूसरे कमरे में लेकर जाया गया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की तबीयत शुगर लेवल कम होने से हुआ होगा। बता दें कि दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में सीएम अरविंद केजरीवाल की सुनवाई चल रही थी।
राउज एवेन्यू कोर्ट ने दी थी बेल
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर दिल्ली शराब घोटाला (Arvind Kejriwal Bail Plea) मामले में केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) और प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने एफआईआर (FIR) दर्ज की है। वहीं, शराब घोटाला मामले में दोनों एजेंसियां अलग-अलग जांच कर रही हैं।
प्रवर्तन निदेशालय की एफआईआर में अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal Bail Plea) पहले से ही 3 जुलाई तक न्यायिक हिरासत में हैं। हालांकि, दिल्ली शराब घोटाला मामले में जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में राउज एवेन्यू कोर्ट ने 20 जून को अरविंद केजरीवाल को बेल दी थी, जिसके बाद ईडी ने ट्रायल कोर्ट के इस आदेश को दिल्ली हाई कोर्ट में चुनौती दी थी और अरविंद केजरीवाल की जमानत को रद्द करने की मांग की। इसके बाद हाई कोर्ट ने मामले में ट्रायल कोर्ट के विवेक पर सवाल खड़े करते हुए हुए दिल्ली सीएम की बेल पर स्टे लगा दिया था।
उच्च न्यायालय ने लगा दिया था स्टे
उच्च न्यायालय ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की जमानत याचिका (Arvind Kejriwal Bail Plea) पर स्टे लगाते हुए कहा कि लगता है कि राउस एवेन्यू कोर्ट की अवकाशकालीन पीठ ने प्रवर्तन निदेशालय की तरफ से पेश किए गए महत्वपूर्ण दस्तावेजों पर ठीक से विचार नहीं किया है।
प्रवर्तन निदेशालय ने हाई कोर्ट में याचिका दायर करते हुए आरोप लगाया था कि राउज एवेन्यू कोर्ट की जज न्याय बिंदु ने उसकी तरफ से दिए रिकॉर्ड दस्तावेजों पर गौर नहीं किया और अरविंद केजरीवाल को जमानत दे दी थी।
बता दें कि इस मामले में उच्च न्यायालय ने मंगलवार को केजरीवाल की जमानत (Arvind Kejriwal Bail Plea) पर रोक लगा दी थी। इसके साथ ही न्यायालय ने कहा कि ट्रायल कोर्ट को कम से कम धन शोधन निवारण अधिनियम (PMLA) की धारा 45 की 2 शर्तों को पूरा करने के मामले में अपनी संतुष्टि दर्ज करनी चाहिए थी।
3 जुलाई तक रिमांड पर हैं सीएम
वहीं, केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) मंगलवार को तिहाड़ जेल में दिल्ली के मुख्यमंत्री से पूछताछ करने पहुंची थी। सीबीआई ने सीएम से उत्पाद शुल्क नीति मामले में उनका बयान दर्ज किया था। बता दें कि, सीबीआई आज अरविंद केजरीवाल को ट्रायल कोर्ट में पेश करेगी।
सूत्रों ने बताया कि आज कोर्ट के सामने ही इस मामले को लेकर अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार किया जा सकता है। इसी साल 21 मार्च को अरविंद केजरीवाल को ईडी ने उनके निवास स्थान से गिरफ्तार किया था। वह 3 जुलाई तक तिहाड़ जेल में न्यायिक रिमांड में हैं।
ये भी पढ़ें- Lok Sabha Speaker Election: स्पीकर चुनाव से नाराज ममता, वोटिंग से दूरी बनाएगी TMC! राजनाथ सिंह ने क्यों किया फोन
ये भी पढ़ें- CM Kejriwal: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को CBI तिहाड़ जेल से कर सकती है गिरफ्तार