Advertisment

नए कोविड अस्पताल में मरीजों की सहायता के लिए 20 लाख रूपए का सहयोग

नए कोविड अस्पताल में मरीजों की सहायता के लिए 20 लाख रूपए का सहयोग

author-image
News Bansal
नए कोविड अस्पताल में मरीजों की सहायता के लिए 20 लाख रूपए का सहयोग

रायपुर: जिला मुख्यालय बलौदाबाजार में कृषि उपज मंडी के गोदाम को परिवर्तित कर बनाए गए 500 बिस्तरों के कोविड केयर अस्पताल में मरीजों की सहायता के लिए जिला पंचायत बलौदाबाजार ने 20 लाख रूपए का सहयोग दिया है।

Advertisment

जिला पंचायत अध्यक्ष राकेश वर्मा ने 20 लाख रुपये की सहायता राशि का चेक जिला कलेक्टर सुनील जैन को सौंपा। जैन ने सहयोग के लिए सभी सदस्यों के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि एकजुटता के साथ बचाव के नियमों का पालन से ही कोरोना से बचा जा सकता है। इस अवसर पर सीईओ डॉ फरिहा आलम सिद्दिकी सहित जिला पंचायत के सदस्य गण उपस्थित थे।

उल्लेखनीय है कि 120 ऑक्सीजन बेड से सुसज्जित इस अस्पताल का शुभारंभ इस महीने की 7 तारीख को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए किया था और अस्पताल का निर्माण रिकार्ड 20 दिनों में करने पर जिले वासियों को बधाई दी थी।

मंडी गोदाम को हॉस्पिटल में जनप्रतिनिधियों, उद्योगों, जिला खनिज न्यास फंड, जन सहयोग एवं जिला प्रशासन के सहयोग से परिवर्तित किया गया है। यहां 13 डॉक्टरों की टीम तैनात हैं।

Advertisment
Advertisment
चैनल से जुड़ें