Advertisment

Delhi News: एनडीए की बैठक में सहयोगियों का साथ, जातीय समीकरण सहित, इन मुद्दों पर होगी चर्चा

इनमें से कुछ दलों ने पहले भी भाजपा के साथ साझेदारी की थी। नड्डा ने यहां संवाददाताओं से कहा 38 दलों ने मंगलवार शाम को होने वाली राजग की बैठक

author-image
Agnesh Parashar
Delhi News: एनडीए की बैठक में सहयोगियों का साथ, जातीय समीकरण सहित, इन मुद्दों पर होगी चर्चा

नई दिल्ली।  चिराग पासवान के नेतृत्व वाली लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास), ओ पी राजभर के नेतृत्व वाली सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) और हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (सेक्युलर) सहित भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कई नये सहयोगी दल मंगलवार को यहां राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की एक महत्वपूर्ण बैठक में शामिल होंगे।

Advertisment

बैठक में पीएम भी रहेंगे मौजूद

भाजपा अध्यक्ष जे पी अड्डा ने बताया कि लंबे अरसे बाद हो रही राजग की बैठक में 38 दल ने शामिल होने की पुष्टि की है। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी मौजूद रहेंगे। मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के दौरान यह राजग की इस स्तर की पहली बैठक होगी।

चिराग कल गृहमंत्री से मिले थे

यह बैठक ऐसे समय में गठबंधन करने की भाजपा की क्षमता को दिखाने पर पार्टी का ध्यान केंद्रित होने की बात को रेखांकित करती है, जब विपक्षी दल 2024 लोकसभा चुनाव से पहले एकजुट होने के लिए बैठक कर रहे हैं। लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान ने सोमवार को नड्डा और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की।

चिराग एनडीए में शामिल

नड्डा ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘चिराग पासवान ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाले राजग में शामिल होने का फैसला किया है। मैं राजग परिवार में उनका स्वागत करता हूं।' महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना, महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार के नेतृत्व वाले राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) गुट, उपेंद्र कुशवाहा के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय लोक जनता दल (आरएलजेडी) और पवन कल्याण के नेतृत्व वाली जन सेना के राजग की बैठक में शामिल होने की उम्मीद है।

Advertisment

बैठक में 38 दल होंगे शामिल

इनमें से कुछ दलों ने पहले भी भाजपा के साथ साझेदारी की थी। नड्डा ने यहां संवाददाताओं से कहा 38 दलों ने मंगलवार शाम को होने वाली राजग की बैठक में शामिल होने की पुष्टि की है। जनता दल (यूनाइटेड), उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना और अकाली दल जैसे अपने कई पारंपरिक सहयोगियों को खोने के बाद, भाजपा एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना, राकांपा के अजीत पवार के नेतृत्व वाले गुट, उत्तर प्रदेश में ओ पी राजभर के नेतृत्व वाली सुभासपा, जीतन राम मांझी के नेतृत्व वाले हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (सेक्युलर) और आरएलजेडी के साथ गठबंधन करने में सफल रही है।

बीजेपी ने भेजा था निमंत्रण

भाजपा अध्यक्ष ने इन दलों को बैठक में हिस्सा लेने का निमंत्रण भेजा है, जिसमें प्रधानमंत्री मोदी और सत्तारूढ़ दल के अन्य वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहेंगे। राकांपा नेता प्रफुल्ल पटेल ने मुंबई में संवाददाताओं से कहा, “मैं और अजित पवार और कल दिल्ली में राजग की बैठक में शामिल होंगे।

सहयोगियों को समायोजित करेगी भाजपा

जन सेना के नेता पवन कल्याण और आरएलजेडी नेता कुशवाहा ने कहा है कि वे राजग की बैठक में हिस्सा लेंगे। तमिलनाडु की अन्नाद्रमुक (अखिल भारतीय अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कषगम) और पूर्वोत्तर राज्यों तथा देश के अन्य हिस्सों के कई दल भी बैठक में मौजूद रहेंगे।

Advertisment

उत्तर प्रदेश और बिहार जैसे राज्यों की कई सीट पर क्षेत्रीय दलों का किसी विशेष क्षेत्र या जाति में खासा प्रभाव माना जाता है। इन दोनों राज्यों में लोकसभा की 120 सीट हैं। लोकसभा में लगातार तीसरी बार बहुमत हासिल करने के लिए भाजपा ने जहां नये सहयोगियों को समायोजित करने का प्रयास किया है, वहीं महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश जैसे महत्वपूर्ण राज्यों में विपक्षी गुट को कमजोर करने का भी काम किया है।

कांग्रेस ने भाजपा पर साधा निशाना

कांग्रेस ने सोमवार को कहा था कि विपक्षी एकता भारतीय राजनीतिक परिदृश्य के लिए ‘पासा पलटने वाली’ साबित होगी। भाजपा पर निशाना साधते हुए उसने कहा था कि जो लोग विपक्षी दलों को अकेले हराने की बात करते थे, वे अब ‘भूत’ बन चुके राजग में नयी जान फूंकने का प्रयास कर रहे हैं। कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा था।

राजग में नयी जान फूंकने की कोशिश की जा रही है। राजग के बारे में कोई बात नहीं होती थी और अचानक पिछले कुछ दिनों से हम इसके बारे में सुन और पढ़ रहे हैं। अचानक, यह बताया गया कि कल राजग की बैठक बुलाई गई है। इसलिए राजग, जो भूत बन गया था, अब इसमें एक नयी जान फूंकने की कोशिश की जा रही है।

Advertisment

ये भी पढ़ें: 

UP News: पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर से खुफिया जानकारी के आधार एटीएस ने की पूछताछ             

MP Weather Heavy Rain: इन जिलों में अति भारी बारिश का रेड अलर्ट, 24 घंटों में 8 इंच बारिश का अनुमान

India Weather Update: बांकेबिहारी मंदिर की गलियों में पहुंचा पानी, इन राज्यों में तीन दिन भारी बारिश का हाई अलर्ट

MP News:कमलनाथ का किला ढहाने BJP की बड़ी रणनीति, पांडुरना हो सकता है एमपी का 54 वां जिला

Sidhi Urine Scandal: रासुका के खिलाफ आरोपी की पत्नी पहुंची कोर्ट, राज्य सरकार और सीधी के कलेक्टर को नोटिस

PM Modi पीएम मोदी Delhi News दिल्‍ली न्‍यूज NDA meeting एनडीए की बैठक 38 political parties 38 राजनीतिक दल
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें