CG Surajpur News: सूरजपुर के मोहनपुर गांव में इन दिनों एक अजीब सी घटना गांव वालों के लिए चर्चा का विषय बन गई है।
जिसमें गांव की ही एक लड़की ने दावा किया है कि उसके सपने में नाग देवता आते हैं और वो उनके वश में हो जाती है।
जब नाग देवता के वश में वो होती है तो जो भी आदमी मदद मांगने या परेशान में आता है उसकी इच्छा वो पूरी कर देती है।
अब इस वजह से गांव में अंधविश्वास का मेला लग गया है।
गांव में सजने लगा अंधविश्वास का मेला
लड़की पर नाग देवता की सवारी आने की खबर जैसे ही फैली बड़ी संख्या में लोग अब इलाज और अपनी परेशानी दूर करने के लिए पहुंचने लगे हैं।
गांव में अंधविश्वास का मेला भी सजने लगा है जिसमें दूर दूर से लोग आ रहे हैं।लड़की के पिता का भी दावा है कि उसके घर में कभी कभी रुपए की बारिश होती है।
जब रुपए की बारिश होती है तो परिवार वाले नोटों को एक जगह पर रख देते हैं फिर थोड़ी देर के बाद वो पैसे अपने आप गायब भी हो जाते हैं।
लड़की के पिता का दावा है कि कई बार लड़की ठीक ठाक होती है फिर अचानक से कोई उसे रस्सी से बांध देता है।
पूजा पाठ के लिए पहुंच रहे हैं ग्रामीण
बता दें गांव वाले जहां इसे महादेव और नागराज की कृपा बताकर लड़की के घर पूजा पाठ के लिए पहुंच रहे हैं. तो वहीं कई लोग जो लंबे वक्त से अपनी बीमारी से जूझ रहे लोग अपनी समस्या का निजात पाने के लिए मोहनपुर गांव आने लगे हैं।
गांव वालों का कहना है कि लड़की प्रमिता निषाद बचपन से ही बीमार रहा करती थी. तभी किसी ने उसे ठीक होने के लिए शिव चर्चा में शामिल होने की सलाह दी।
प्रमिता ने सलाह मानते हुए शिव चर्चा में भाग लिया।
घर में होती है नोटों की बारिश
प्रमिता की रूचि पूजा पाठ में बढ़ती चली गई। जिसके बाद एक दिन प्रमिता ने देखा कि उसके घर में नोटों की बारिश हो रही है. दूसरे दिन प्रमिता ने देखा कि घर में जिस चीज की कमी होती वो अपने आप घर में आ जाती है।
प्रमिता ने अपने पिता को बताया कि उसके ऊपर नाग देवता सवारी करने आते हैं तो पिता भी परेशान हो गए. पिता कहते हैं कि जब बेटी पर नागदेवता की सवारी आती है तो उसे कुछ याद नहीं रहता है।
इस घटना को लेकर पुलिस का कहना है कि मामले की जानकारी मिली है । टीम भेजकर मामला की जांच की जा रही है।
ये भी पढ़ें:
CG News: नारायणपुर जिले के छोटेडोंगर में IED ब्लास्ट, एक जवान शहीद, दूसरे की हालत गंभीर
CG News: छत्तीसगढ़ के नए मंत्रिमंडल में शामिल हो सकतें हैं ये नाम, देखिए लिस्ट
मध्य प्रदेश में सत्ता की तस्वीर साफ, इन्हें मिल सकती है मंत्रिमंडल में जगह
MP New CM : जानिए कैसे और क्यों दिग्गज नेताओं को पछाड़कर मप्र के मुख्यमंत्री बने मोहन यादव ?
New MP CM: मोहन यादव बने MP के नए मुख्यमंत्री, 13 दिसंबर को हो सकता है शपथ ग्रहण समारोह