Advertisment

Womens IPL: वूमेंस आईपीएल की ओपनिंग सेरेमनी में सुपरस्टार्स लगाएंगे चार चांद, कियारास कृति से लेकर एपी ढिलोन करेंगे परफॉर्म

Womens IPL: वूमेंस आईपीएल की ओपनिंग सेरेमनी में सुपरस्टार्स लगाएंगे चार चांद, कियारास कृति से लेकर एपी ढिलोन करेंगे परफॉर्म Womens IPL: Superstars will perform in the opening ceremony of Women's IPL, from Kiara, Kriti to AP Dhillon

author-image
Bansal News
Womens IPL: वूमेंस आईपीएल की ओपनिंग सेरेमनी में सुपरस्टार्स लगाएंगे चार चांद, कियारास कृति से लेकर एपी ढिलोन करेंगे परफॉर्म

Womens IPL: बीसीसीआई ऐतिहासिक महिला प्रीमियर लीग के पहले संस्करण को भव्य तरीके से मनाएगा। रिपोर्टों के अनुसार, इसकी ओपनिंग सेरेमनी में कई सितारें परफॉर्म करेंगे। बीसीसीआई ने बुधवार को नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में मुंबई इंडियंस और गुजरात जाइंट्स के बीच होने वाले पहले मैच से पहले 4 मार्च को होने वाले भव्य उद्घाटन समारोह में परफॉर्मर्स के बारे में भी जानकारी दी। उद्घाटन समारोह में, स्टार कलाकार बॉलीवुड अभिनेत्री कियारा आडवाणी होंगी, जिन्हें कबीर सिंह और शेरशाह जैसी हिट फिल्मों में उनकी भूमिकाओं के लिए जाना जाता है। उद्घाटन समारोह में प्रस्तुति देने वाले अन्य बड़े नाम अभिनेत्री कृति सनोन और गायक एपी ढिल्लों होंगे।

Advertisment

कियारा आडवाणी और कृति ओपनिंग सेरेमनी में कुछ जोशीले बॉलीवुड नंबर्स पर डांस करेंगी। रिपोर्टों के अनुसार, भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने एक WPL गान की भी योजना बनाई है जिसे महान गायक शंकर महादेवन गाएंगे। शंकर के भी पहले मैच के दिन कार्यक्रम स्थल पर डब्ल्यूपीएल का गान गाए जाने की उम्मीद है। उम्मीद की जा रही है कि पहले मैच के लिए स्टेडियम पूरी तरह से खचाखच भरा होगा और अब कियारा, कृति, एपी ढिल्लों और शंकर के प्रदर्शन से टिकटों की तलाश तेज हो जाएगी।

बता दें कि WPL वूमेंस प्रीमियर लीग के पहले संस्करण में पांच टीमें हिस्सा ले रही हैं जिनमें मुंबई इंडियंस, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, दिल्ली कैपिटल्स, यूपी वारियर्स और गुजरात जायंट्स शामिल हैं। बेथ मूनी 4 मार्च को सीजन के पहले मैच में जायंट्स की अगुआई करेंगी जबकि मुंबई इंडियंस को अभी कप्तान की घोषणा करनी है।

BCCI kiara advani Shankar mahadevan Womens Premier League WPL 2023 Kiara Advani to perform at WPL Opening Ceremony WPL Anthem WPL Opening Ceremony
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें