/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/BBBBBBBBBBBBBBBBBBBBBBBBBBBB.jpg)
superstar yash: फिल्म केजीएफ और केजीएफ चैप्टर 2 से दर्शकों का दिल जीतने वाले सुपरस्टार यश ने बॉलीवुड को लेकर अपने बेबाक राय रखी है। गौरतलब है कि पिछले कुछ सालों से बॉलीवुड की बजाए साउथ फिल्मों का क्रेज बढ़ा है। अब हाल में ही में एक इंटरव्यू के दौरान यश ने साउथ फिल्मों को लेकर कहा कि वे लोग साउथ फिल्मों का मजाक बनाते थे।
साउथ फिल्मों का मजाक...
इंडिया टुडे कॉन्कलेव में यश ने कहा, '10 सालों से हमारी डब फिल्में नॉर्थ इंडिया में काफी पॉपुलर थीं, लेकिन उन्हें तब अलग नजरिए से देखा जाता था। लोग साउथ फिल्मों का मजाक बनाते थे। लोग कहते थे ये क्या एक्शन है, उड़ रहा है सब। ऐसे सब शुरु हुआ और फिर वे धीरे-धीरे इससे जुड़े और अब इस आर्ट फॉर्म को समझने लगे। दिक्कत यह थी कि हमारी फिल्मों को कम प्राइज में बेचा जाता था। लोग बुरी क्वालिटी में डब करते थे और इसी वजह से फिल्म बुरी तरह प्रेजेंट होती थी।'
वहीं उन्होंने आगे कहा कि अब लोग साउथ फिल्मों को समझ रहे हैं और इसका पूरा क्रेडिट जाता है एस एस राजामौली को। उनकी वजह से ये बदलाव आए हैं। लोग अब हमारी डब फिल्मों से फैमिलियर हुए। अगर आपको पहाड़ तोड़ना है तो उसके लिए लगातार काम करना होगा। बाहुबली ने यहां वो काम किया।केजीएफ को एक अलग इन्टेंशन के साथ किया है। केजीएफ हमने लोगों को इंस्पायर करने के लिए की। लोगों ने अब साउथ फिल्मों को नोटिस करना शुरू किया।
बता दें कि यश की केजीएफ-2 ने साल 2022 में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी। फिल्म ने वर्ड वाइड 1207 करोड़ रूपए का कारोबार किया। वहीं इसके बाद राजामौली की RRR फिल्म ने सबसे ज्यादा कमाई की।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें