Advertisment

Superstar Thalapathy Vijay-Sangeeta Divorce: धनुष के बाद अब थलापति विजय ले रहे तलाक ! क्या सच है शादी के 23 साल बाद पत्नी से अलग होने की सच्चाई

एक्टर धनुष के बाद अब एक्टर थलापति विजय अपनी शादी के 23 साल बाद पत्नी संगीता से तलाक ले रहे है इस खबर के पहलू चौंकाने वाले है जिसके पीछे की सच्चाई सामने आई है।

author-image
Bansal News
Superstar Thalapathy Vijay-Sangeeta Divorce:  धनुष के बाद अब थलापति विजय ले रहे तलाक ! क्या सच है शादी के 23 साल बाद पत्नी से अलग होने की सच्चाई

Superstar Thalapathy Vijay-Sangeeta Divorce: साउथ इंडस्ट्री से चौंकाने वाली खबर सामने आई है जहां पर एक्टर धनुष के बाद अब एक्टर थलापति विजय अपनी शादी के 23 साल बाद पत्नी संगीता से तलाक ले रहे है इस खबर के पहलू चौंकाने वाले है जिसके पीछे की सच्चाई सामने आई है।

Advertisment

फिल्म के ट्रेलर लॉन्च में नही दिखी पत्नी

यहां पर बताया जा रहा है कि, हाल ही में खबर तब आई जब संगीता फिल्म मेकर एटली की पत्नी के बेबी शॉवर से नदारद थीं। इसके बाद उन्हें वरिसू के ट्रेलर लॉन्च इवेंट पर भी नहीं देखा गया, जिससे तलाक की खबरों को हवा मिल गई। इधर इस खबर के फैलते ही फैंस काफी परेशान हुए तो वहीं इस बात को अफवाह बताया। वही रिपोर्ट की माने तो, विजय और संगीता के अलग होने की खबरें पूरी तरह से बेसलेस हैं। हमें नहीं पता है कि ये खबरें कहां से शुरू हुंई।’ दरअसल संगीता पने बच्चों के साथ वेकेशन पर गई हैं, जिस वजह से वो बेबी शॉवर और वीरसू ट्रेलर लॉन्च का हिस्सा नहीं रह पाईं।

1999 में की थी शादी

आपको बताते चलें कि, संगीता सोर्नालिंगम सुपरस्टार विजय की फैन थीं. उनकी पहली मुलाकात साल 1996 में यूके में हुई जहां विजय एक इवेंट पर पहुंचे थे. दोनों ने एक-दूसरे को लगभग 3 सालों तक डेट किया और बाद में साल 1999 में शादी कर ली।

Bollywood Hindi News Thalapathy Vijay news of divorce is a rumor sangeetha sornaligam south superstar vijay divorce news thalapathy vijay divorce thalapathy vijay divorce 23 years of marriage thalapathy vijay love story thalapathy vijay net worth thalapathy vijay news vijay divorce vijay net worth vijay news vijay sangeetha divorce news vijay sangeetha love story who is sangeetha sornaligam
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें