Mumbai: सुपरस्टार रजनीकांत ने आज शनिवार 18 मार्च की शाम शिवसेना (यूबीटी) नेता उद्धव ठाकरे से मुंबई में उनके आवास पर मुलाकात की। मुलाकात के बाद महाराष्ट्र की राजनीति में हलचल देखी जा रही है। हालांकि बताया जा रहा है कि ये भेंट शिष्टाचार के तौर पर थी।
सूत्रों के मुताबिक यह पूरी तरह से ‘अराजनीतिक’ मुलाकात है। बताया जा रहा है कि रजनीकांत के उद्धव और उनके परिवार के साथ अच्छे संबंध हैं। कहा तो यह भी जाता है कि रजनीकांत बाल ठाकरे के बड़े मुरीद थे।
उद्धव के बेटे आदित्य ठाकरे ने इंस्टाग्राम पर रजनीकांत के साथ एक तस्वीर पोस्ट की। उन्होंने तस्वीर के साथ कैप्शन दिया, “एक बार फिर मातोश्री में रजनीकांतजी को पाकर बेहद खुशी।” तस्वीर में उद्धव, उनकी पत्नी रेशमी, उनके दो बेटे आदित्य और तेजस के साथ थलाइवा हैं।
बता दें कि सुपरस्टार रजनीकांत को शुक्रवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए पहले वनडे मैच में देखा गया था। रजनीकांत को मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (एमसीए) ने मैच में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया था। जिसके बाद वह एमसीए अध्यक्ष अमोल काले के साथ खेल का लुत्फ उठाते नजर आए थे।