Advertisment

Bilaspur CG Crime: बिलासपुर के गर्ल्‍स हॉस्‍टल में बनाया अश्‍लील वीडियो, छात्राओं के आरोप की जांच करेगी कांग्रेस

Bilaspur CG Crime: बिलासपुर के गर्ल्‍स हॉस्‍टल में बनाया अश्‍लील वीडियो, छात्राओं के आरोप की जांच करेगी कांग्रेस

author-image
Sanjeet Kumar
Bilaspur CG Crime

Bilaspur CG Crime

Bilaspur CG Crime: छत्‍तीसगढ़ बिलासपुर जिले में छात्राओं का हॉस्‍टल अधीक्षक पर लगाए गए गंभीर आरोपों वाला मामला तूल पकड़ रहा है। छात्राओं का आरोप था कि उनके हॉस्‍टल में कई अव्‍यवस्‍थाएं हैं। वहीं उन्‍होंने यह भी आरोप लगाया कि कन्‍या छात्रावास अधीक्षक ने छात्राओं का अश्‍लील वीडियो बना लिया है।

Advertisment

उस वीडियो को वायरल (Bilaspur CG Crime) करने की धमकी देती हैं। इसके विरोध में छात्राओं ने सड़क पर चक्‍का जाम कर दिया था। वहीं तहसीलदार ने भी छात्राओं को धमकाकर जेल भेजने की बात कही थी।

अब इस मामले में कांग्रेस भी कूद पड़ी है। कांग्रेस ने महिलाओं की एक कमेटी बनाई है। यह महिला कांग्रेस कमेटी छात्राओं के आरोपों की जांच करेगी। इसके बाद इसकी रिपोर्ट पीसीसी को सौंपेगी। इसके बाद इस मामले की हकीकत से कांग्रेस मुख्‍यमंत्री और राज्‍यपाल को अवगत कराकर दोषियों पर कार्रवाई कराएगी।

पांच सदस्‍यीय टीम करेगी मामले की जांच

हॉस्‍टल अधीक्षक के द्वारा छात्राओं के अश्लील वीडियो (Bilaspur CG Crime) बनाने के आरोप मामले की जांच महिला कांग्रेस कमेटी करेगी। इसके लिए छत्‍तीसगढ़ कांग्रेस प्रदेश अध्‍यक्ष दीपक बैज ने पांच सदस्‍यीय टीम का गठन किया है। इस टीम में सभी महिला कांग्रेस कार्यकर्ता हैं।

Advertisment

बता दें कि छात्राओं ने चक्‍का जाम के दौरान हॉस्‍टल वार्डन पर उनके अश्लील वीडियो बनाने और धमकाने के आरोप लगाए थे। पीसीसी ने जिन पांच महिला विधायकों की अगुवाई में टीम बनाई है। उस टीम में संयोजक विधायक उत्तरी जांगड़े, विधायक शेषराज हरबंश समेत अन्य नेत्रियां हैं। समिति में महिला कांग्रेस की जिला अध्यक्ष सीमा घृतेश, किरण यादव और सुकृता खूंटे भी शामिल हैं।

ये खबर भी पढ़ें: Masoor Dal Kebab: क्या आपने खाया लखनऊ फेमस मसूर दाल कबाब, कम तेल के साथ स्वाद में भी बढ़िया, यहां देखें ओरिजिनल रेसिपी,

100 सीटर है कन्‍या छात्रावास

बिलासपुर मस्‍तूरी के एक छात्रावास में रहकर पढ़ाई करने वाली छात्राओं ने पिछले दिनों चक्काजाम कर दिया था। छात्राओं का आरोप था कि हॉस्टल वार्डन ने उनका अश्‍लील वीडियो (Bilaspur CG Crime) बनाकर रखा है। वह उसे वायरल करने की धमकी देती हैं। इसके विरोध में 100 सीटर कन्या छात्रावास की छात्राओं ने सड़क जाम कर दी थी।

Advertisment

तहसीलदार ने दी थी जेल भेजने की धमकी

वहीं बिलासपुर मस्‍तूरी रोड जाम हो जाने के बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस की समझाइश से छात्राएं नहीं मानी। इसके बाद तहसीलदार मौके पर पहुंची। तहसीलदार ने छात्राओं की समस्‍याएं सुनी और कहा कि यदि लिखकर दे दिया तो जेल चली जाओगी। तहसीलदार के इस बयान और धमकी से हंगामा मच गया था। विष्‍णुदेव साय सरकार पर कई आरोप लगाए गए थे।

ये खबर भी पढ़ें: Swift CNG Launch: सुजुकी ने लॉन्च की CNG Swift, 32KM से ज्यादा देगी माइलेज; जाने कितनी रहेगी इस धांसू कार की कीमत

chhattisgarh news hindi news CG news Bansal News CG Politics cg politics news CG Congress Pachpedi Girls Hostel Bilaspur CG Crime Bilaspur Masturi Superintendent hostel congress investigation
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें