Advertisment

MP Festive Special Trains: 9 नवंबर तक रानी कमलापति से रीवा के लिए सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन, इन स्टेशनों पर लेगी हाल्ट

MP Festive Special Trains: 9 नवंबर तक रानी कमलापति से रीवा के लिए सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन, इन स्टेशनों पर लेगी हाल्ट

author-image
Manya Jain
MP Festive Special Trains

MP Festive Special Trains

MP Festive Special Trains: मध्यप्रदेश के रेल यत्रियों के लिए काम की खबर है. त्योहारों के सीजन में यात्रियों की सुविधा बढ़ाने के लिए रेलवे की तरफ से 9 नवंबर तक हर शनिवार रानी कमलापति से रीवा के लिए स्पेशल ट्रेन शुरू की जाएगी.

Advertisment

रेलवे ने इसे लेकर विशेष इंतजाम किया है. इसके साथ ही रानी कमलापति (Diwali-Chhath Special Train) से दानापुर के लिए भी स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है. अगर आप भी त्योहारों पर यात्रा करने जा रहें तो आप रेलवे का प्लान देख सकते हैं.

ये ट्रेन का शेड्यूल 

रीवा-रानी कमलापति-रीवा सुपरफास्ट (Diwali-Chhath Special Train) स्पेशल (ट्रेन संख्या 02190) हर शनिवार को दोपहर 12:30 बजे रीवा से प्रस्थान करेगी और उसी रात 9:15 बजे रानी कमलापति पहुंचेगी.

रानी कमलापति-रीवा सुपरफास्ट स्पेशल (ट्रेन संख्या 02189) हर शनिवार रात 10:15 बजे रानी कमलापति से प्रस्थान करेगी और अगले दिन सुबह 7:20 बजे रीवा पहुंचेगी.

Advertisment

यह ट्रेन रीवा और रानी कमलापति के बीच सतना, मैहर, कटनी मुड़वारा, दमोह, सागर, बीना एवं विदिशा स्टेशनों पर रुकेगी.

रानी कमलापति-दानापुर एक्सप्रेस स्पेशल (ट्रेन संख्या 01661) प्रत्येक शनिवार और मंगलवार को दोपहर 2:25 बजे रानी कमलापति से प्रस्थान करेगी और अगले दिन सुबह 8:45 बजे दानापुर पहुंचेगी.

दानापुर-रानी कमलापति एक्सप्रेस स्पेशल (ट्रेन संख्या 01662) प्रत्येक रविवार और बुधवार को सुबह 11:45 बजे दानापुर से प्रस्थान करेगी और अगले दिन सुबह 7:40 बजे रानी कमलापति पहुंचेगी.

Advertisment

ये स्पेशल ट्रेन रास्ते में नर्मदापुरम, इटारसी, पिपरिया, गाडरवारा, नरसिंहपुर,जबलपुर, सिहोरा रोड, कटनी, मैहर, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज, छिवकी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर और आरा स्टेशन पर हाल्ट लेगी.

ये भी पढ़ें:  MP IPS Transfer: संतोष सिंह बने इंदौर पुलिस कमिश्नर,जबलपुर, देवास और बड़वानी जिले के बदले SP, देखें लिस्ट

दीवाली और छठ पूजा के लिए भी स्पेशल ट्रेन 

दीवाली और छठ पूजा के अवसर पर यात्रियों की सुविधाओं (MP Festive Special Trains) को देखते हुए भारतीय रेलवे द्वारा इस वर्ष 6000 से अधिक विशेष ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है. ये विशेष ट्रेनें 1 अक्टूबर से 30 नवंबर 2024 के बीच चलाई जा रही है.

Advertisment

हर वर्ष की तरह, इस बार भी त्योहारों के (Festive Special Trains) दौरान भारी भीड़ को ध्यान में रखते हुए ट्रेनों की संख्या में वृद्धि की गई है. विशेष रूप से, भोपाल मंडल से 8 विशेष ट्रेनें गुजरेंगी, जो यात्रियों को राहत प्रदान करेंगी.

आप नीचे दी गई पर क्लिक करके स्पेशल ट्रेनों की जानकारी ले सकते हैं.

यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए फैसला: दीवाली-छठ पर्व के लिए शुरु की गई 8 स्पेशल ट्रेन MP के इन स्टेशनों पर रुकेंगी

bhopal news MP news madhya pradesh news indian railways special trains festival special train list train passenger West Central Railway diwali-chhath special train Diwali special train 2024 Chhath Special Trains festive special trains announced Festival Special Train 2024 Announced Special Train For Festive Season Bhopal special train festive special Festival special train for bihar and UP Festival special train from bhopal to bihar Indian Railways Special Train Special train trending news
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें