Super Dancer 3: टेलीविजन के डांसिंग शो‘सुपर डांसर 3’ को राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने एक एपिसोड को लेकर नोटिस भेजा है जिसके तहत सात दिनों में सोनी टीवी से जवाब भी मांगा है।
जाने क्या है पूरा मामला
दरअसल मामले में शो के एक एपिसोड के दौरान जजेस ने एक बच्चे से कथित तौर पर उसके माता-पिता के बारे में अश्लील सवाल-जवाब किए थे जिसका वीडियो भी सामने आया है। जिसमें राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने सोनी टीवी को नोटिस भेजकर कहा कि, इस तरह से बाल कलाकार से सवाल करना सही नहीं है। इसके अलावा ही आयोग ने शो के जजेस शिल्पा शेट्टी, अनुराग बसु और गीता कपूर को भी फटकार लगाई है।
https://twitter.com/i/status/1684088930805878784
आयोग ने एपिसोड तुरंत हटाने की मांग की
यहां पर राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने इस शो से जुड़े एपिसोड को लेकर नाराजगी जताकर नोटिस तो जारी किया ही वहीं पर इस विवाद को लेकर चैनल से उस एपिसोड को हटाने की भी मांग की है। इसमें आयोग ने नोटिस में कहा, “उक्त कार्यक्रम को तत्काल हटाएं और आयोग को स्पष्टीकरण भेजें कि बच्चों के डांस शो में नाबालिग बाल कलाकार से ऐसे सवाल क्यों पूछे गए हैं।” बता दें कि एनसीपीसीआर ने सोनी पिक्चर्स नैटवर्क को साफ तौर पर निर्देश दिया कि वह अनुचित सामग्री को अपने चैनल पर बिल्कुल प्रसारित न करे।
पढ़ें ये भी