Advertisment

Super 30 Good News : अब बिहार ही नहीं दूसरे राज्यों के बच्चों को मिलेगा मौका, 30 नहीं पढ़ेंगे इतने छात्र

जल्द ही इस कोचिंग संस्थान में बदलाव होने वाला है जहां पर  30 छात्रों से अब 100 छात्रों को पढ़ाने का फैसला किया है।

author-image
Bansal News
Super 30 Good News : अब बिहार ही नहीं दूसरे राज्यों के बच्चों को मिलेगा मौका, 30 नहीं पढ़ेंगे इतने छात्र

बिहार Good News from Super 30: राजधानी पटना में आपने फेमस कोचिंग संस्थान सुपर 30 का नाम तो सुना ही होगा जिसके संस्थापक आनंद कुमार (Anand Kumar) सर की पढ़ाई के किस्से भी सुने होगें। जल्द ही इस कोचिंग संस्थान में बदलाव होने वाला है जहां पर  30 छात्रों से अब 100 छात्रों को पढ़ाने का फैसला किया है।

Advertisment

संस्थान की बढ़ती मांग के बाद किया फैसला

आपको बताते चलें कि, इस संस्थान को मिल रहे अच्छे रिस्पांस और बढ़ती मांग के बाद सुपर 30 कोचिंग संस्थान ने फैसला किया है। बताया जा रहा है कि, इस संस्थान द्वारा पूरे भारत में अपने कारोबार का बढाने और ऑनलाइन क्लास शुरू करने की योजना पर काम किया जा रहा है। इसे लेकर कोचिंग संस्थान के संस्थापक आनंद कुमार का बयान सामने आया है जिसमें उन्होंने बताया कि, अगले साल तक सुपर 30 में प्रवेश सिर्फ बिहार के छात्रों तक ही सीमित नहीं रहेगा वही पर सरे राज्यों के छात्रों का भी दाखिला लिया जाएगा। बताया जा रहा है कि, संस्थान ऑनलाइन क्लासेस दोबारा शुरू करने की दिशा में काम कर रहा है।

महिलाओं के प्रति बदलेगी धारणा

इस संस्थान द्वारा महिलाओं के प्रति धारणा को बदला जाएगा इसे लेकर आनंद कुमार बताते है कि, सुपर 30 महिलाओं के प्रति दूसरों की धारणा बदलने पर काम करना जारी रखेगा. उन्होंने कहा, हम भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) के लिए समाज के वंचित वर्गों के छात्र-छात्राओं को शिक्षा देने पर जोर देते हैं क्योंकि इससे उन्हें सशक्त बनाने और महिलाओं के प्रति दूसरों की धारणा बदलने में मदद मिलती है।

Super 30 Anand Kumar super 30 Good News from Super 30 Super 30 Patna Super 30 will enroll 100 students Now सुपर 30 से खुशखबरी
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें