/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/06/4eb6b298-e952-49f4-90ff-a8031a635d9c-1.jpg)
नई दिल्ली। पिछले 17 अगस्त को अश्लेषा से Sun's constellation change मघा नक्षत्र में आए सूर्य ने आज एक बार फिर अपना नक्षत्र बदला है। 31 अगस्त यानि आज 12 बजे पूर्वाफाल्गुनी में प्रवेश कर लिया है। इसके बाद सूर्य बारिश के योग बनाएंगे। ज्योतिषाचार्य पंडित रामगोविन्द शास्त्री के अनुसार सूर्य प्रत्येक 15 दिन में अपना नक्षत्र बदलते हैं। इसी कड़ी में उन्होंने अपना नक्षत्र बदलकर पूर्वाफाल्गुनी में प्रवेश किया है।
स्त्री—पुरूष योग कराएगा बारिश
सूर्य का स्त्री पुरुष योग बारिश की योग बनाता है। सूर्य इस नक्षत्र में अगले 15 दिन तक रहेंगे। इसके बाद उत्तरा फाल्गुनी नक्षत्र में पहुंचेंगे। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार इस नक्षत्र में पहुचनें से बारिश तो होगी। पर इसी बीच अगस्त ऋषि का उदय हो जाने के कारण वे बारिश को सोख लेंगे।
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2021/08/ram-govind-shashtri-524x559.jpg)
इसी बीच होगा अगस्त तारा का उदय
ज्योतिषाचार्य के अनुसार इसी बीच अगस्त ऋषि भी उदित हो जाते हैं। एक कथा के अनुसार अगस्त ऋषि ने पानी का शोषण कर लिया था। जिस कारण इस समय में बारिश तो होगी पर अगस्त इसे सोख लेंगे। उत्तरा फाल्गुनी में रहने के 15 दिन बाद ये हस्त नक्षत्र में प्रवेश करेंगे। ज्योतिष मानते हैं इस समय से बारिश बूढ़ी हो जाती है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें