Advertisment

PBKS VS SRH: हैदराबाद में चमके सनराइजर्स, पंजाब को दी 8 विकेट से मात

PBKS VS SRH: हैदराबाद में चमके सनराइजर्स, पंजाब को दी 8 विकेट से मात PBKS VS SRH: Sunrisers shine in Hyderabad, beat Punjab by 8 wickets

author-image
Bansal News
PBKS VS SRH: हैदराबाद में चमके सनराइजर्स, पंजाब को दी 8 विकेट से मात

PBKS VS SRH: आईपीएल 2023 में रविवार 9 अप्रैल की शाम खेल गए दूसरे मुकाबले में सनराईजर्स हैदराबाद का सामना पंजाब किंग्स के साथ हुआ। जिसमें मेजबान हैदराबाद ने पंजाब को 8 विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब ने धवन के 99 रन की बदौलत 20 ओवर में 143 रन बनाए। जवाब में हैदराबाद ने 17 गेंद शेष रहते लक्ष्य हासिल कर लिया।

Advertisment

धवन का शानदार अर्धशतक

हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। बैटिंग करने उतरी पंजाब किंग्स को पहली ही गेंद पर प्रभसिमरन सिंह के रूप में पहला झटका लगा। प्रभसिमरन 0 रन पर भुवनेश्वर का शिकार बन गए। इसके बाद तो खिलाड़ी आते गए और पवेलियन जाते गए। हालांकि धवन एक छोर पर डटे रहे। धवन ने अकेले हैदराबाद के गेंदबाजों के नाक में दम कर रखा था।

[caption id="attachment_207582" align="alignnone" width="1218"]shikhar_dhawan अपनी अर्धशतकीय पारी के दौरान शॉट खेलते शिखर धवन[/caption]

66 गेंदों में 12 चौकों और 5 छक्को की मदद से शिखर धवन ने शानदार 99 रन बनाए। धवन की बदौलत पंजाब की टीम 143 रन के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंच पाई। SRH के लिए सबसे ज्यादा मयंक मार्कंडे ने चार विकेट लिए। उनके अलावा मार्को जानसेन और उमरान मलिक ने दो-दो शिकार किए।

Advertisment

राहुल त्रिपाठी चमके

[caption id="attachment_207583" align="alignnone" width="1237"]rahul_tripathi पचासा ठोकने के बाद अभिवादन स्वीकार करते राहुल त्रिपाठी[/caption]

144 रन के पीछा करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद को राहुल त्रिपाठी और कप्तान मार्कराम ने जीत दिला दी। राहुल त्रिपाठी ने 48 गेंदों पर 74 रनों की नाबाद पारी खेली, जिसमें 10 चौके और 3 छक्के शामिल थे। इनके अलावा कप्तान एडेन मार्कराम ने भी 21 गेंदों पर 37 रनों की नाबाद पारी खेली। जिसकी बदौलत हैदराबाद ने 17.1 ओवर में ही 2 विकेट खोकर 145 रन बना यह मुकाबला अपने नाम कर लिया।

Hyderabad shikhar dhawan SRH IPL 2023 Rahul Tripathi PBKS vs SRH
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें