Advertisment

Sunrisers Head Coach: अपने जमाने के दिग्गज बल्लेबाज ब्रायन लारा को मिली बड़ी जिम्मेदारी, जानें ये खबर

अपने जमाने के दिग्गज बल्लेबाज ब्रायन लारा को सनराइजर्स हैदराबाद ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 2023 के सत्र के लिए अपना मुख्य कोच नियुक्त किया है।

author-image
Bansal News
Sunrisers Head Coach: अपने जमाने के दिग्गज बल्लेबाज ब्रायन लारा को मिली बड़ी जिम्मेदारी, जानें ये खबर

नई दिल्ली। Sunrisers Head Coach:  अपने जमाने के दिग्गज बल्लेबाज ब्रायन लारा को सनराइजर्स हैदराबाद ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 2023 के सत्र के लिए अपना मुख्य कोच नियुक्त किया है। वह पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर टॉम मूडी की जगह लेंगे। यह 23 वर्षीय लारा का किसी टी20 टीम के मुख्य कोच के रूप में पहला कार्यकाल होगा।

Advertisment

ट्वीटर हैंडल से दी जानकारी

वेस्टइंडीज का यह पूर्व कप्तान पिछले साल दिसंबर में रणनीतिक सलाहकार और बल्लेबाजी कोच के रूप में सनराइजर्स से जुड़ा था। सनराइजर्स ने अपने ट्विटर हैंडल पर घोषणा की,‘‘ महान क्रिकेट खिलाड़ी ब्रायन लारा आगामी आईपीएल सत्र के लिए हमारे मुख्य कोच होंगे।’’ ईएसपीएन क्रिकइंफो की रिपोर्ट के अनुसार मूडी और सनराइजर्स ने आपसी सहमति से एक दूसरे से अलग होने का निर्णय किया।

मू़डी का रहा शानदार करियर

मूडी का सनराइजर्स के साथ 2013 से 2019 तक सफल कार्यकाल रहा। इस दौरान टीम पांच बार प्लेऑफ में पहुंची और 2016 में चैंपियन बनी। उनकी जगह 2020 में ऑस्ट्रेलिया के ही ट्रेवर बेलिस को मुख्य कोच बनाया गया लेकिन मूडी ने पिछले साल निदेशक के रूप में सनराइजर्स में वापसी की थी। बाद में उन्हें मुख्य कोच नियुक्त किया गया था। मूडी का मुख्य कोच के रूप में दूसरा कार्यकाल सफल नहीं रहा और उनकी टीम इस साल 10 टीमों के बीच आठवें स्थान पर रही थी। मूडी अब डेजर्ट वाइपर्स में क्रिकेट निदेशक का पद संभालेंगे जो कि आईएलटी20 की फ्रेंचाइजी है।

Indian Premier League Sunrisers Hyderabad SRH Brian Lara IPL 2023 IPL 2023 news IPL 2023 schedule IPL 2023 squads IPL 2023 updates SRH News SRH Squad SRH Team News SRH Updates
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें