Mahtari Vandana Yojana: छत्तीसगढ़ में महतारी वंदन योजना की राशि सनी लियोनी के खाते में ट्रांसफर किए जाने के मामले पर विपक्ष हमलावर है। वहीं इसी मामले की जांच में बड़ा खुलासा हुआ है। प्रदेश में करीब 70 लाख आवेदन में से 15 हजार से ज्यादा फॉर्म ऐसे निकले हैं, जिन खातों में गलत तरीके से राशि ली जा रही है। अब इन आवेदनों को रिजेक्ट कर वसूली की जा रही है। बता दें कि सनी लियोनी के नाम से पैसे निकाले जाने के बाद सनी लियोनी ने सोशल मीडिया X पर पोस्ट किया है। जिसमें उनके नाम का गलत तरीके से इस्तेमाल किया है।
इसी तरह सबसे बड़ी बात यह है कि इसमें विधायक प्रतिनिधि के अविवाहित रिश्तेदार (Mahtari Vandana Yojana) भी शामिल हैं, जिनके खातों में यह राशि डाली जा रही है। इधर सनी लियोनी नाम के फर्जी खाते में राशि डालने के मामले में महिला बाल विकास विभाग के प्रोजेक्ट अधिकारी और आंगनबाड़ी पर्यवेक्षक को सस्पेंड कर दिया है।
एक्ट्रेस का सोशल मीडिया पर पोस्ट
सनी लियोनी के नाम पर महतारी वंदन में फर्जीवाड़ा करने के बाद एक्ट्रेस सनी लियोनी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है। उन्होंने कहा मैं इसकी निंदा करती हूं। महिला को सशक्त बनाने वाली योजना का गलत इस्तेमाल किया गया है, छत्तीसगढ़ में मेरे नाम का गलत इस्तेमाल किया है। उन्होंने इसको लेकर इंस्टाग्राम में पोस्ट किया है।
दो कर्मचारी सस्पेंड, अधिकारी को नोटिस
महतारी वंदन योजना (Mahtari Vandana Yojana) की राशि अभिनेत्री सनी लियोनी के नाम के फर्जी खाते में भेजी जा रही थी। इस मामले में राज्य सरकार ने बड़ा एक्शन लिया है। इसमें पुलिस ने मुख्य आरोपी वीरेंद्र जोशी को अरेस्ट किया है। इसी मामले में परियोजना अधिकारी ज्योति मथरानी, आंगनबाड़ी पर्यवेक्षक प्रभा नेताम को सस्पेंड कर दिया है। साथ ही तत्कालीन जिला कार्यक्रम अधिकारी को कारण बताओं नोटिस भेजकर जानकारी मांगी है।
बस्तर जिले का है मामला
बता दें कि सनी लियोनी के नाम के फर्जी खाते (Mahtari Vandana Yojana) में जो राशि भेजी जा रही थी वह बस्तर जिले के बस्तर विकासखंड के आंगनवाड़ी केन्द्र तालूर में आता है। यहां के आरोपी वीरेन्द्र कुमार जोशी ने फर्जीवाड़ा किया और आंगनबाड़ी केन्द्र तालूर में मिलीभगत कर सन्नी के नाम से आवेदन दिया था। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता वेदमति जोशी, वीरेन्द्र जोशी के पड़ोस में निवास करती है। इसी के चलते बिना तथ्यों की जांच किए ऑनलाइन पोर्टल पर वीरेन्द्र कुमार जोशी ने सन्नी लियोनी के नाम से आवेदन सत्यापित कर दिया। आरोपी के खाते को सीज कर दिया है।
शपथ पत्र के अनुसार रिकवरी
विष्णुदेव साय सरकार की सबसे महत्वपुर्ण महतारी वंदन योजना (Mahtari Vandana Yojana) को लेकर सवाल उठते रहे हैं। यह योजना फिर विवादों में आ गई है। अपात्र इस योजना का लाभ काभी समय से ले रहे हैं। गड़बड़ी सामने आने के बाद 15 हजार से ज्यादा आवेदन रिजेक्ट कर दिए गए हैं। साथ ही रिकवरी भी की जा रही है। इस मामले में महिला एवं बाल विकास विभाग के अफसर बताते हैं कि आवेदन फॉर्म जब जमा कराते वक्त शपथ पत्र लिया था। इसी एफिडेविट के अनुसार अपात्रों से रिकवरी की जा रही है।
ये खबर भी पढ़ें: राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस: आप हर चीज खरीदते हैं लेकिन नहीं जानते अपने अधिकार, शिकायत से लेकर समाधान तक जानें सबकुछ
विधायक प्रतिनिध के अविवाहित रिश्तेदारों को लाभ
बस्तर जिले के ही विधायक प्रतिनिधि के द्वारा उनके अविवाहित रिश्तेदारों को इस योजना (Mahtari Vandana Yojana) का लाभ दिलाने का आरोप है। ग्राम पंचायत टलनार के उप-सरपंच ने इस मामले की शिकायत की है। एसडीएम को शिकायत में उप सरपंच ने बताया कि विधायक प्रतिनिधि के तीन अविवाहित रिश्तेदार योजना का लाभ प्राप्त कर रहे हैं।
15 हजार आवेदन हुए रिजेक्ट
महतारी वंदन योजना का लाभ प्रदेश की 70 लाख 26 हजार 352 महिलाओं ने आवेदन किया था। विभागीय अधिकारियों ने बताया कि 70 लाख 14 हजार 581 आवेदनकर्ताओं के फॉर्म सिलेक्ट हुए हैं। इसके बाद करीब 15 हजार आवेदन रिजेक्ट हुए। ये आवेदन ऐसे हैं, जिनमें गलत तरीके से आवेदन किया गया है।
ये खबर भी पढ़ें: 2 सिम रखने वालों के लिए काम की खबर: Airtel-Jio-Vi जल्द लॉन्च करेगी बिना डेटा वाले सस्ते प्लान, यूजर्स को होगा बड़ा फायदा