Gadar 2 Trailer Release: बॉलीवुड की फिल्मों में गदर 2 और एक्टर सनी देओल की फिल्म को लेकर उत्सुक फैंस के लिए खुशखबरी सामने आई है जहां पर फिल्म का धमाकेदार ट्रेलर लॉन्च हुआ है। इसमें तारासिंह अपने बेटे जीते के लिए लाने के लिए पूरा पाकिस्तान सर पर उठा लेता है। आइए जानते है पूरे ट्रेलर की बात
सनी का रौद्र रूप आया नजर
आपको बताते चलें, गदर 2 के 3.02 मिनट के ट्रेलर में सनी देओल यानी तारा सिंह का रौद्र रूप देखने को मिला है। तारा सिंह का बेटा जीते पाकिस्तान के कब्जे में होता है तो वह उसे बचाने के लिए पाकिस्तान में तबाही में मचा देता है। यहां पर तारासिंह अपने बेटे के लिए दुश्मनों के दांत खट्टे करेगें। इधर फिल्म ‘गदर 2’ में सनी देओल और अमीषा पटेल की रोमांटिक केमिस्ट्री के साथ ही उनके बेटे का रोल कर रहे उत्कर्ष शर्मा भी प्यार में पड़े नजर आएंगे।
पहली फिल्म ने गाड़े थे झंडे
आपको बताते चलें, इस फिल्म का पहला सीक्वल साल 2001 में रिलीज हुआ था जिस दौरान फिल्म ने कमाई के मामले में बॉक्स ऑफिस पर बड़े झंडे गाड़े थे। फिल्म में सनी देओल और अमीषा पटेल के बेटे का रोल डायरेक्टर अनिल शर्मा के बेटे उत्कर्ष शर्मा ने निभाया था। अब अनिल शर्मा के डायरेक्शन में बनने वाली फिल्म ‘गदर 2’ में भी सनी देओल और अमीषा पटेल के बेटे के रोल में उत्कर्ष शर्मा नजर आएंगे।
पढ़ें ये भी
MP News: आज कटनी दौरे पर CM Shivraj, आज वापसी के बाद 30 जुलाई को अमित शाह फिर आएंगे एमपी
Aaj Ka Mudda: सियासत का मैदान, किसान ही बलवान; कमलनाथ का किसानों पर फोकस
Gadar 2 Trailer, Gadar 2 Trailer release, Sunny Deol Gadar 2 Trailer, Gadar 2 Trailer out, Sunny Deol Gadar 2, Gadar 2, Sunny Deol, Sunny Deol film