Advertisment

Sunny Deol Bungalow: एक्टर सनी देओल को मिली राहत, बैंक ने वापस लिया नीलामी का नोटिस

सुपरस्टार सनी देओल की फिल्म गदर 2 ( Gadar 2) जहां पर धमाका कर रही है वहीं पर जुहू स्थित सनी विला की नीलामी का नोटिस बैंक ऑफ बड़ौदा ने वापस ले लिया है।

author-image
Bansal News
Sunny Deol Bungalow: एक्टर सनी देओल को मिली राहत, बैंक ने वापस लिया नीलामी का नोटिस

Sunny Deol Bungalow: बॉलीवुड के सुपरस्टार सनी देओल की फिल्म गदर 2 ( Gadar 2) जहां पर धमाका कर रही है वहीं पर जुहू स्थित सनी विला की नीलामी का नोटिस बैंक ऑफ बड़ौदा ने वापस ले लिया है। इसे लेकर बैंक ने तकनीकी कारणों का हवाला देकर नोटिस वापस लिया है।

Advertisment

20 अगस्त को आया था नोटिस

आपको बताते चलें, बीते दिन पहले रविवार को बैंक ऑफ बड़ौदा ने नोटिस जारी किया था। सनी ने 56 करोड़ रुपए लोन लिया था, जिसे उन्होंने चुकाया नहीं। लोन न चुका पाने पर 25 सितंबर को बंगले की नीलामी की तारीख भी दी गई थी। बैंक ने सनी से लोन रिकवरी के नोटिस का विज्ञापन भी छपवाया था।

इसमें लोन को लेकर जारी जानकारी में सनी देओल ने गांरटर के तौर पर पिता धर्मेंद्र का भी नाम लिखा था।

Image

कांग्रेस नेता जयराम नरेश ने किया सवाल

पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने पूछा कि आखिर ‘तकनीकी कारणों’ का हवाला देने के लिए बैंक को किसने प्रेरित किया? रमेश ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, “कल दोपहर को देश को पता चला कि बैंक ऑफ बड़ौदा ने भाजपा सांसद सनी देओल के जुहू स्थित आवास को ई-नीलामी के लिए रखा है, क्योंकि उन्होंने बैंक को 56 करोड़ रुपये का भुगतान नहीं किया है।
Advertisment
आज सुबह 24 घंटे से भी कम समय में देश को पता चला कि बैंक ऑफ बड़ौदा ने ‘तकनीकी कारणों’ से नीलामी नोटिस वापस ले लिया है।” उन्होंने सवाल किया, “आखिर इन ‘तकनीकी कारणों’ का हवाला देने के लिए किसने प्रेरित किया?” बैंक ऑफ बड़ौदा ने 56 करोड़ रुपये की वसूली के लिए सनी देओल की संपत्ति को नीलामी के लिए रखा था। यह नीलामी 25 अगस्त को ऑनलाइन माध्यम से की जानी थी।
ये भी पढ़ें
Advertisment
Advertisment
Bollywood news bank of baroda Actor Sunny Deol
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें