Sunny Deol Dyslexia: बॉलीवुड सुपरस्टार सनी देओल अपनी गदर 2 फिल्म को लेकर जहां पर चर्चा में चल रहे है वहीं पर हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान एक्टर ने बड़ा खुलासा किया है। यहां पर उन्होंने कहा कि, वो हमेशा अपने सीन और डायलॉग्स नैरेट करना ही प्रिफर करते हैं।
जानिए किस वजह से घबराते है सनी
यहां पर एक इंटरव्यू के दौरान एक्टर सनी देओल ने कहा , बचपन में उन्हें ठीक से पढ़ाई ना करते पर खुब थप्पड़ पड़ते थे क्योंकि तब किसी को डिस्लेक्सिया के बारे में पता ही नहीं था। यहां पर इस डिस्लेक्सिया बीमारी के चलते मैं पब्लिक प्लेस में बोलने से पहले ही नर्वस हो जाता हूं। इसके लिए टेलीप्रॉम्पटर पर लिखा हुआ पढ़ना होता है।
🌟 Sunny Deol's Inspiring Journey 📚: From overcoming dyslexia to becoming a Bollywood legend, watch as he shares his empowering story of triumph at Adhyayan Inclusive Learning Centre. 🌈 pic.twitter.com/7YwquPKN3L
— Adhyayan Inclusive Learning Centre (@CentreAdhyayan) September 8, 2023
यहां पर जब भी कोई डायरेक्टर मुझे स्क्रिप्ट देता है तो मैं उसे नहीं पढ़ता। मैं अक्सर उनसे कहानी नैरेट करने की डिमांड करता हूं। उनसे पूछ लेता हूं कि वो मुझसे क्या करवाना चाहते हैं और फिर मैं उसे अपने अंदाज में कह देता हूं।’
सिर्फ डायलॉग समझकर नहीं बोलना चाहिए-सनी
आपको बताते चलें, आगे सनी देओल ने कहा, ‘मेरे ख्याल से मैसेज सामने आना जरूरी है, मीडियम क्या है उससे फर्क नहीं पड़ता। मेरे लिए डायलॉग पढ़कर बोलने से ज्यादा आसान उसे सुनकर बोलना है। और फिर मैं यह मानता हूं कि डायलॉग को सिर्फ डायलॉग समझकर नहीं बोलना चाहिए। कुछ इस तरह बोलना चाहिए कि सामने वाले को पर्सनल फील हो।
बता दें, फिल्म गदर धमाकेदार कलेक्शन कर रही है जहां पर फिल्म ने रविवार को 1.60 करोड़ की कमाई की है। जिसके साथ ही उनकी फिल्म का कुल कलेक्शन 513.85 करोड़ रुपए हो चुका है।
ये भी पढ़ें
Weather Update Today: UP से MP तक भारी बारिश का अलर्ट, जानें अन्य राज्यों के मौसम का हाल
MP Election 2023: जन आशीर्वाद यात्रा में दिग्गजों का जमावड़ा, कहां-कौन दिखाएगा हरी झंडी