Advertisment

Sunny Deol Birthday: क्या सनी देओल पत्नी को लाइमलाइट से रखते हैं दूर, जानिए क्या है बात

बॉलीवुड स्टार सनी देओल आज 19 अक्टूबर को अपना 66वां बर्थडे सेलिब्रेट मना रहे  है तो वहीं पर बर्थडे की शुभकामनाएं फैंस और करीबियों के पास से सामने आ रही है।

author-image
Bansal News
Sunny Deol Birthday: क्या सनी देओल पत्नी को लाइमलाइट से रखते हैं दूर, जानिए क्या है बात

Sunny Deol Birthday: बॉलीवुड स्टार सनी देओल आज 19 अक्टूबर को अपना 66वां बर्थडे सेलिब्रेट मना रहे  है तो वहीं पर बर्थडे की शुभकामनाएं फैंस और करीबियों के पास से सामने आ रही है। हाल ही में एक्टर की फिल्म ने ताबड़तोड़ गदर मचाई तो वहीं पर एक बार फिर ढाई किलो का हाथ चला है।

Advertisment

सोशल मीडिया से दूर रहती है सनी की पत्नी

यहां पर एक्टर सनी देओल, अपने बेटो के साथ कभी भी सोशल मीडिया पर सामने आ जाते है लेकिन उनकी पत्नी पूजा देओल मीडिया के सामने कम ही आती हैं। वह बाकी एक्टर की वाइफ की तरह कम ही मीडिया के सामने एक्टिव दिखती है।

इसे लेकर पूछे सवाल पर एक्टर सनी ने जवाब देते हुए कहा, "ये सच नहीं है। न तो मेरी मां और न ही मेरी पत्नी को लाइमलाइट से दूर रहने के लिए मजबूर किया गया। मेरी पत्नी का अपना खुद का व्यक्तित्व है। उसे हमेशा अपने फैसले लेने की आजादी रही है। पब्लिक में सामने न आना उनका अपना फैसला है। जैसा कि मैंने कहा, न तो मेरे पिता और न ही मैंने कभी मेरे परिवार की महिलाओं को हमारे नियम मानने के लिए मजबूर किया है।"

अपने गुस्सैल रवैये पर बोले देओल

यहां सनी देओल ने अपनी फिल्मों पर दिखाए जाने वाले गुस्सैल रवैये को लेकर कहा था, वे फिल्मों से अलग शांत इंसान हूं, "इतने सालों में मुझे एहसास हुआ है कि आप हर चीज को नियंत्रित नहीं कर सकते। मेरे पिता परिवार के मुखिया हैं, लेकिन उनका सबसे बड़ा बेटा होने के नाते मुझे परिवार को संभालना पड़ता है।

Advertisment

मैं अपने भाई बॉबी, अभय का बड़ा भाई और अपने बेटों करण और राजवीर का जिम्मेदार पिता हूं। हां, कुछ चीजें मुझे परेशान करती हैं। हर किसी की तरह, मैं भी कभी-कभी अपना आपा खो देता हूं, लेकिन मुझे लगता है कि मैंने शांत होने की कला सीख ली है।"

ये भी पढ़ें

Rahu-Ketu Vakri 2023: एक राशि पीछे खिसकने वाले हैं राहु-केतू, इन जातकों के लिए 17 महीने कष्टकारी!

New Governor: बदले गए दो राज्यों के गवर्नर, ओडिशा और त्रिपुरा में होंगे ये नए गर्वनर

Advertisment

Aaj ka Rashifal: इस राशि के जातक के जमीन से जुड़े विवाद सुलझने के योग हैं, जानें अपना राशिफल

Surya Gochar 2023: सूर्य हुए उच्च के, इनकी बढ़ सकती हैं मुश्किलें, इन दो जातकों की खुलेगी किस्मत

Sunny Deol Gadar 2 Sunny Deol Gadar 2 pooja deol Sunny Deol Birthday sunny deol pooja deol Sunny Deol wife sunny deol wife pooja deol
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें