Sunny Deol bhopal : भोपाल आ रहे है सनी देओल, इस कार्यक्रम में होंगे शामिल

image source : https://twitter.com/iamsunnydeol
भोपाल। फिल्म अभिनेता और भारतीय जनता पार्टी बीजेपी के गुरदासपुर सांसद Sunny Deol bhopal सनी देओल कल यानि 29 जनवरी को भोपाल आ रहें है। बताया जा रहा है कि सनी देओल मप्र पर्यटन द्वारा मध्य भारत के प्रथम मुक्ताकाश ड्राइव, इन सिनेमा ;ओपर एयर थियेटर का शुभारंभ करने आ रहें है। जानकारी के अनुसार सनी 29 जनवरी को शाम 6 बजे होटल लेक व्यू रेसीडेंसी में ड्राइव, इन सिनेमा कार्यक्रम मेें शामिल होंगे। कार्यक्रम में प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा, मंत्री उषा ठाकुर, मंत्री विश्वास सांरग शामिल रहेंगे। आप को बता दें कि भोपाल के लेक व्यू रेसीडेंसी परिसर में बने ड्राइव.इन सिनेमा में मूवी लवर्स कार में बैठकर फैमिली या फ्रेंड्स के साथ फिल्म देख सकेंगे।