Sunita Williams: नासा की भारतीय मूल की अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और उनके साथी बैरी विल्मोर फरवरी 2025 में पृथ्वी पर वापसी करेंगे। इस दौरान अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने क्रू-9 मिशन को लॉन्च करने का ऐलान किया। अब इसकी तारीख में बदलाव किया गया है।
नासा ने कहा कि अब वह स्पेस-X की मदद से क्रू-9 मिशन को 28 सितंबर को भारतीय समयानुसार रात 10:47 बजे लॉन्च करेगी। बता दें कि पहले इस मिशन को 26 सितंबर को लॉन्च किया जाना था।
NASA and SpaceX teams have adjusted the next launch opportunity for NASA’s SpaceX #Crew9 mission to @Space_Station for no earlier than 1:17pm ET, Saturday, Sept. 28, from Space Launch Complex 40 due to tropical storm conditions in the area.
More: https://t.co/wekEncArQL pic.twitter.com/TP2I1rtZB7
— NASA Commercial Crew (@Commercial_Crew) September 24, 2024
नासा के क्रू मिशन के तहत आमतौर पर 4 अंतरिक्ष यात्रियों को ड्रैगन अंतरिक्ष यान से ISS पर भेजा जाता है। हालांकि, विलियम्स और विल्मोर की वापसी के लिए क्रू-9 मिशन के तहत केवल 2 अंतरिक्ष यात्रियों को ही भेजा जाएगा।
अगले साल 2025 में जब क्रू-9 मिशन के दोनों अंतरिक्ष यात्री अपना मिशन पूरा कर लेंगे, तब ड्रैगन अंतरिक्ष यान के 2 खाली सीटों पर बैठकर विलियम्स और विल्मोर पृथ्वी पर वापस आएंगे।
सुनीता विलियम्स को सौंपी गई इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन की कमान
Roscosmos cosmonaut Oleg Kononenko hands over station command to NASA astronaut Suni Williams at 10:15am ET on Sunday. Kononenko returns to Earth on Monday with NASA astronaut Tracy C. Dyson and cosmonaut Nikolai Chub. Watch here… https://t.co/mGhQ0R7u0t pic.twitter.com/mJM1txJLPs
— International Space Station (@Space_Station) September 21, 2024
नासा एस्ट्रोनॉट सुनीता विलियम्स को एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) की कमान सौंपी गई है। बता दें कि विलियम्स को रोस्कोस्मोस के अंतरिक्ष यात्री ओलेग कोनोनेंको की जगह यह जिम्मेदारी मिली है।
ISS कमांडर के रूप में उनका यह दूसरा कार्यकाल है। इससे पहले सुनीता ने साल 2012 में अभियान 33 के दौरान यह पद संभाला था।
सुनीता विलियम्स के बिना धरती पर लौटा स्टारलाइनर स्पेस क्राफ्ट
The #Starliner spacecraft is back on Earth.
At 12:01am ET Sept. 7, @BoeingSpace’s uncrewed Starliner spacecraft landed in White Sands Space Harbor, New Mexico. pic.twitter.com/vTYvgPONVc
— NASA Commercial Crew (@Commercial_Crew) September 7, 2024
5 जून को दो अंतरिक्ष यात्री भारतीय मूल की सुनीता विलियम्स और उनके सहयोगी बुच विल्मोर अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) पर स्टारलाइनर से गए थे। यह अमेरिकी एयरक्राफ्ट कंपनी बोइंग और NASA का संयुक्त ‘क्रू फ्लाइट टेस्ट मिशन’ है। यह सिर्फ 8 दिन का मिशन था। लेकिन तकनीकी दिक्कत के कारण इसकी वापसी टालनी पड़ी थी। 7 सितंबर को यह स्पेसक्राफ्ट बिना क्रू के धरती पर वापस लौटा।