Advertisment

Sunita Williams: कैलिप्सो इंसान को लेकर जाने वाला पहला बोइंग स्टारलाइनर ! स्पेस टूरिज्म की होगी शुरूआत

विमान बनाने वाली कंपनी बोइंग के पास स्पेस स्टेशन बनाने और उसे अंतरिक्ष में भेजने का जल्द मिशन शुरू होने वाला है।

author-image
Bansal News
Sunita Williams:  कैलिप्सो इंसान को लेकर जाने वाला पहला बोइंग स्टारलाइनर ! स्पेस टूरिज्म की होगी शुरूआत

Sunita Williams:  अंतरिक्ष से जुड़ी खबर सामने आ रही है जहां पर विमान बनाने वाली कंपनी बोइंग के पास स्पेस स्टेशन बनाने और उसे अंतरिक्ष में भेजने का जल्द मिशन शुरू होने वाला है जहां पर नासा के साइंटिस्ट भारतीय मूल की सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर को चुना गया है।

Advertisment

इंसानों को ले जाने वाला पहला विमान 

आपको बताते चलें कि, बोइंग कंपनी पहले भी मानव रहित स्पेस स्टेशन भेज चुकी है, लेकिन अब बारी इंसानों की है। जहां पर अभी तक कई अंतरिक्ष यान इंसानों को अंतरिक्ष में लेकर गए हैं, लेकिन बोइंग स्टारलाइनर कैलिप्सो इंसान को लेकर जाने वाला पहला यान बना है। इसकी जानकारी सुनीता विलियम्स के परिवार के करीबी ने दी है।

कोरोना महामारी ने टाला था मिशन

आपको बताते चलें कि, इस मिशन को टाल दिया गया था जिसकी वजह कोरोना महामारी रही। यहां पर अब अप्रैल के दूसरे या तीसरे हफ्ते में बोइंग स्टारलाइनर कैलिप्सो नाम का छोटा यान दो अंतरिक्ष यात्रियों को लेकर अंतरिक्ष में उड़ान भरेगा। दोनों यात्री दो हफ्ते तक इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) में रहेंगे। इसकी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। आपको बताते चलें कि, इस मिशन के आने से स्पेस टूरिज्म को बढ़ावा मिलेगा।

astronaut sunita williams sunita sunita lyn williams sunita williams sunita williams (astronaut) sunita williams biography sunita williams biography in hindi sunita williams biography in tamil sunita williams in india sunita williams in space sunita williams interview sunita williams life story sunita williams live sunita williams nasa sunita williams space sunita williams space station tour sunita williams space walk sunita williams story sunita wlliams
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें